Advertisement

जमशेदपुर सीट पर वोटिंग खत्म, CM के गृह क्षेत्र में 67 प्रतिशत हुआ मतदान

जमशेदपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिद्युत बरन महतो, तृणमूल कांग्रेस ने अंजना महत, बहुजन समाज पार्टी ने अशरफ हुसैन, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चंपई सोरेन, अमरा बंगाली ने अंगद महतो, भारत प्रभात पार्टी ने अस्जादुल्ला इमरान, भारतीय पंचायत पार्टी ने कमर रजा खान, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक ने चंद्र शेखर महतो, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी ने पनमानी सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.

सीएम रघुवर दास ने जमशेदपुर में वोट डाला (फोटो-आजतक) सीएम रघुवर दास ने जमशेदपुर में वोट डाला (फोटो-आजतक)
राम कृष्ण
  • जमशेदपुर,
  • 12 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

झारखंड की जमशेदपुर लोकसभा सीट पर छठे चरण के मतदान के दौरान वोट डाले गए. इस चरण में 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इस बार जमशेदपुर लोकसभा सीट से कुल 23 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार यहां पर 67.17 फीसदी मतदान हुआ है. 2014 में इस सीट पर 65.38 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे.

Advertisement

इस बार जमशेदपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिद्युत बरन महतो, तृणमूल कांग्रेस ने अंजना महतो, बहुजन समाज पार्टी ने अशरफ हुसैन, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चंपई सोरेन, अमरा बंगाली ने अंगद महतो, भारत प्रभात पार्टी ने अस्जादुल्ला इमरान, भारतीय पंचायत पार्टी ने कमर रजा खान, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक ने चंद्र शेखर महतो, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी ने पनमानी सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.

अपडेट्स

दोपहर 3 बजे तक जमशेदपुर में 58.74 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 47.34 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके हैं.

झारखंड की जमशेदपुर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. यहां पर 12 बजे तक 29.33 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं.

Lok Sabha Election 2019 Live Update छठे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग शुरू

Advertisement

जमशेदपुर लोकसभा सीट झारखंड की 14 अहम सीटों में से एक है. पूर्वी सिंहभूम जिले का यह हिस्सा टाटानगर के नाम से भी जाना जाता है. यहां से बीजेपी के बिद्युत बरन महतो सांसद हैं. उन्होंने करीब एक लाख से ज्यादा मतों से झारखंड विकास मोर्चा के डॉ. अजॉय कुमार को हराया था. बिद्युत बरन महतो को 4.64 लाख और डॉ. अजॉय कुमार को 3.64 लाख वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के निरुप महंती को 1.38 लाख वोटों से संतोष करना पड़ा था.

जमशेदपुर औद्योगिक नगर की स्थापना को पारसी व्यवसायी जमशेदजी नशरवान जी टाटा के नाम से जाना जाता है. साल 1907 में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (टिस्को) की स्थापना से इस शहर की नींव पड़ी थी. यहां पर टाटा घराने की कई कंपनियों की उत्पादन इकाई जैसे टिस्को, टाटा मोटर्स, टिस्कॉन, टिन्पलेट, टिमकन, ट्यूब डिवीजन हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

साल 1957 में कांग्रेस के मोहिन्दर कुमार घोष जीते थे. 1962 में कम्यूनिस्ट पार्टी के उदयकर मिश्रा जीतने में कामयाब हुए थे. साल 1967 में कांग्रेस पार्टी के एससी प्रसाद और 1971 में कांग्रेस के ही सरदार स्वर्ण सिंह चुनाव जीते थे. साल 1977 और 1980 में इस सीट से जनता पार्टी के रुद्र प्रताप सारंगी ने जीत हासिल की थी. साल 1984 में कांग्रेस के गोपेश्वर ने जीत दर्ज की थी.

Advertisement

इसके बाद साल 1989 और 1991 में इस सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के शैलेंद्र महतो ने जीत हासिल की थी. साल 1996 में बीजेपी के नितिश भारद्वाज जीतने में कामयाब हुए थे. साल 1998 और 1999 में बीजेपी के टिकट पर आभा महतो जीती थीं. साल 2004 के लोकसभा चुनाव और 2007 के उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट से सुनील महतो ने चुनाव जीता था. इसके बाद 2009 में इस सीट से बीजेपी के टिकट पर अर्जुन मुंडा जीते थे. फिर साल 2011 में हुए उपचुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के अजॉय कुमार ने चुनाव जीता था. पिछली बार यानी साल 2014 में बीजेपी के बिद्युत बरन महतो जीतने में कामयाब हुए.

सामाजिक तानाबाना

जमशेदपुर लोकसभा सीट के अन्तर्गत सूबे की छह विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें बहारागोरा, घटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें जुगसलाई अनुसूचित जाति और दो सीटें घटशिला और पोटका अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. साल 2014 के आम चुनाव के दौरान इस सीट पर मतदाताओं की संख्या करीब 15.81 लाख थी. इसमें 8.11 लाख पुरुष और 7.70 लाख महिला मतदाता शामिल हैं.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement