Advertisement

IPL9: वार्नर और धवन ने खेली धुआंधार पारी, 10 विकेट से जीता हैदराबाद

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मेें खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत हासिल की. टीम ने गुजरात लायंस को 10 विकेट से हरा दिया.

वार्नर और धवन जीत के हीरो रहे वार्नर और धवन जीत के हीरो रहे
अमित कुमार दुबे
  • राजकोट,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मेें खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत हासिल की. टीम ने गुजरात लायंस को 10 विकेट से हरा दिया. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 48 गेंदों में 74 रन और शिखर धवन ने 41 गेंदों में ताबड़तोड़ 53 रन डाले. सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने ने 14.5 ओवरों में भी हासिल कर लिया.

Advertisement

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस ने 20 ओवरों में 135 रन बनाए थे. कप्तान सुरेश रैना ने शानदार 75 रनों की पारी खेली.

गुजरात लायंस टीम की पहली हार
सुरेश रैना की कप्तानी में पहली बार आईपीएल खेल रही गुजरात लायंस की टीम ने पहली हार मिली है. इससे पहले तीनों मैच में टीम ने जीत दर्ज की थी.

वॉर्नर-धवन ने दिलाई जीत
वहीं हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म जारी है. राजकोट के मैदान पर शिखर धवन ने भी आखिरी वक्त तक वार्नर का साथ मैदान पर दिया. गुजरात लायंस के गेंदबाज इनके सामने घुटने टेक दिए. 

हैदराबाद टीम में एक बदलाव
हैदराबाद ने अपनी टीम में एक बदलाव किया था. आशीष रेड्डी की जगह आदित्य तारे को टीम में शामिल किया गया. वहीं गुजरात ने अपनी टीम में दो बदलाव दिखे. रवीन्द्र जडेजा शादी के बाद पहला मैच खेलने उतरे. वहीं डेल स्टेन को भी इस आईपीएल का अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला. शादाब जकाती और जेम्स फॉल्कनर को टीम से बाहर बैठना पड़ा.

दोनों टीमें इस प्रकार थीं:

Advertisement

गुजरात लॉयन्स: सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, ब्रेंडन मैक्लम, दिनेश कार्तिक, ड्वान ब्रावो, आकाशदीप नाथ, धवल कुलकर्णी, डेल स्टेन, प्रवीण कुमार, रवीन्द्र जडेजा और प्रवीण ताम्बे.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइसिस हेनरिक्स, आदित्य तारे, इयोन मोर्गन, नमन ओझा, दीपेंद्र हुड्डा, बिपुल शर्मा, बरेंदर सरन, मुस्ताफिजुर रहमान और भुवनेश्वर कुमार.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement