Advertisement

मोदी बोले- सत्ता बचाने के लिए कांग्रेस के आगे झुके NTR के दामाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. इस दौरान वो अनंतपुर, कडपा, कुरनूल, नरसारोपेट और तिरुपति के कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए संवाद कर रहे हैं.

पीएम मोदी (तस्वीर- ट्विटर) पीएम मोदी (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से बात करेंगे. इस दौरान वो अनंतपुर, कडपा, कुरनूल, नरसारोपेट और तिरुपति के कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए संवाद कर रहे हैं.इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अनंतपुर के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि मजबूत बूथ और बूथ-बूथ की विजय से सरकार बनती है.

क्या यह पहली बार है जब आंध्र में सरकार लोगों के साथ धोखा कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने एनटीआर के साथ धोखा किया, वो भी एक नहीं बल्कि दो-दो बार, उनसे आप क्या उम्मीद कर सकते हो. वो एनटीआर ही थे जिन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत आंदोलन का नेतृत्व किया. आज उनके ही दामाद ने अपनी सत्ता बचाने के लिए कांग्रेस के सामने अपना सिर झुका लिया है. वो आंध्र प्रदेश के सच्चे हीरो थे. लेकिन आज आलम यह है कि सत्ता सिर्फ एक परिवार के पास सिमट कर रह गई है.

Advertisement

पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि NTR तेलुगु प्राइड के सच्चे आइकन थे. एनटीआर ने तेलुगु गौरव और तेलुगु हितों के साथ विश्वासघात करने के लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं किया. आज आंध्र में सत्ता में बैठे लोग अपनी सत्ता बचाने के लिए इतने बेताब हैं कि उन्होंने तेलुगु हितों के साथ विश्वासघात किया और दूसरी बार NTR को पीछे कर दिया.

उन्होंने चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधते हुए कहा कि एनटीआर का एक स्वर्ण आंध्र प्रदेश का सपना तब साकार होगा जब आंध्र प्रदेश का प्रत्येक नागरिक को विकास का फायदा होगा, न कि केवल एक परिवार का. पीएम मोदी ने कहा कि स्वर्ण आंध्र प्रदेश को यहां की युवा शक्ति द्वारा लिपिबद्ध किया जाएगा.

पीएम ने कहा कि आंध्र प्रदेश में सभी जगह विकास तो हुआ लेकिन रायसीना इलाका पीछे रह गया. वर्तमान राज्य सरकार से तो उम्मीद नहीं की जा सकती, लेकिन भारत सरकार हमेशा आपके साथ है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जो लोग जनता के दिलों तक नहीं पहुंच पा रहें है और जनता जिनको स्वीकार नहीं कर रही है वो लोग आज हिंसा का रास्ता अपना रहें हैं. हम झूठ बोलने वालों के खिलाफ अपनी शक्ति और समय बर्बाद ना करें, हम अपनी सच्ची बात आंकड़ों के साथ हर एक पोलिंग बूथ स्तर पर जनता के सामने रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement