Advertisement

वॉर्नर की सेंचुरी ने हैदराबाद को दिलाई KKR पर 48 रन की जीत

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 48 रन से हरा दिया. 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी.

हैदराबाद ने KKR को 48 रन से हराया  हैदराबाद ने KKR को 48 रन से हराया
केशवानंद धर दुबे
  • हैदराबाद ,
  • 30 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

आईपीएल 10 के 37वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 48 रन से हरा दिया.सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 209 रन बनाए थे.केकेआर की टीम 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन ही बना पाई और 48 रन से मैच हार गई. केकेआर की ओर से रॉबिन उथप्पा (53 रन, 28 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) ने कुछ संघर्ष किया. उन्होंने 25 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. मनीष पांडे ने 39 रन (3 चौके) बनाए.          

Advertisement

कोलकाता के विकेट्स

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को पहला झटका 1.2 ओवर में 9 रन के स्कोर पर लगा. जब मो. सिराज की बॉल पर सुनील नरेन (1) को डेविड वॉर्नर ने कैच कर लिया. दूसरा विकेट भी जल्द ही गिर गया. 2.3 ओवर में गौतम गंभीर (11), सिद्धार्थ कौल की बॉल पर राशिद खान को कैच देकर आउट हो गए. इस वक्त स्कोर केवल 12 रन था. कोलकाता की इनिंग के दौरान 7 ओवर के बाद बारिश होने लगी, जिसकी वजह से मैच थोड़ी देर रूका रहा.

भुवनेश्वर कुमार ने 10.6 ओवर में कोलकाता का तीसरा विकेट गिराया. मनीष पांडेय (39) को उन्होंने अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया. इस वक्त स्कोर 90 रन था. मनीष पांडेय और उथप्पा के बीच तीसरे विकेट के लिए 51 बॉल पर 78 रन की पार्टनरशिप हुई. कोलकाता का चौथा विकेट रॉबिन उथप्पा का रहा. वे 12.3 ओवर में मो. सिराज की बॉल पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट हुए. इस वक्त टीम का स्कोर 109 रन था. पांचवां विकेट 15.6 ओवर में 130 रन के स्कोर पर यूसुफ पठान (12) का रहा. उन्हें राशिद खान की बॉल पर सिद्धार्थ कौल ने कैच कर लिया.

Advertisement

हैदराबाद की पारी
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 209 रन बनाए. हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने सेन्चुरी लगाते हुए 126 रन बनाए. वहीं केन विलियम्सन ने 40 रन की इनिंग खेली. कोलकाता की ओर से क्रिस वोक्स को एक विकेट मिला. बाकी दो बैट्समैन रन आउट हुए.

डेविड वॉर्नर ने लगाया शतक
मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने अपने 100 रन केवल 43 बॉल पर पूरे किए.

शतक लगाने के दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के भी लगाए. इससे पहले उन्होंने अपने 50 रन केवल 20 बॉल पर पूरे किए थे.

वॉर्नर इस IPL सीजन में शतक लगाने वाले तीसरे बैट्समैन हैं. उनसे पहले हाशिम अमला (104*) और संजू सैमसन (102) शतक लगा चुके हैं.

वॉर्नर को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

हैदराबाद के विकेट्स

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम को डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ने शानदार ओपनिंग दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 76 बॉल पर 139 रन जोड़े. ये जोड़ी 12.4 ओवर में टूटी जब शिखर धवन (29) रन आउट हो गए.

दूसरे विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और केन विलियम्सन ने मिलकर 22 बॉल पर 32 रन की पार्टनरशिप की. ये पार्टनरशिप तब टूटी जब 16.2 ओवर में डेविड वॉर्नर (126) आउट हो गए. तीसरे विकेट के लिए केन विलियम्सन और युवराज सिंह के बीच 22 बॉल पर 38 रन की पार्टनरशिप हुई. तीसरा विकेट केन विलियम्सन (40) का रहा जो 19.6 ओवर में रन आउट हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement