Advertisement

ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'Life of Pi' का जलवा

फिल्‍मी जगत के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्‍कर पुरस्‍कारों की घोषणा हो चुकी है. एकेडमी अवार्ड विजेता जैक निकोलसन और डस्टिन हाफमेन ने ऑस्कर समारोह में प्रस्तोता की भूमिका निभाई. जानिए ऑस्‍कर से संबंधित पल-पल का खबर...

आज तक ब्‍यूरो
  • लॉस एंजिलिस,
  • 25 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

फिल्‍मी जगत के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्‍कर पुरस्‍कारों की घोषणा हो चुकी है. एकेडमी अवार्ड विजेता जैक निकोलसन और डस्टिन हाफमेन ने ऑस्कर समारोह में प्रस्तोता की भूमिका निभाई. जानिए ऑस्‍कर से संबंधित पल-पल का खबर...
10.45 AM: डेनियल डे-लुइस को लिंकन में मुख्य भूमिका निभाने के लिए मिला है बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड.
10.35 AM: सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए जेनिफर लॉरेंस को मिला है बेस्ट ऐक्ट्रेस का ऑस्कर.
10.25 AM: ऐर्गो को मिला बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड.
10.15 AM:  ऑस्कर 2013: 'लाइफ ऑफ पाई' को चौथा ऑस्कर अवॉर्ड. बेस्ट ऑरिजनल स्कोर के लिए जीता चौथा ऑस्कर.
10.00 AM:  ऑरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए जैंगो अनचेंड ने मारी बाजी.
09.55 AM:  क्रिस टेरियो को ऐर्गो के लिए मिला बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर.
09.50 AM:  ऐडेल और फॉल एपवर्थ को स्काइफॉल मूवी के सॉन्ग के लिए मिला ऑस्कर.
09.45 AM: ऑरिजनल स्कोर के लिए 'लाइफ ऑफ पाई' को अवॉर्ड. अभी तक इस मूवी को 3 ऑस्कर मिल चुके हैं.
09.30 AM: 'लिंकन' ने बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन के लिए जीता ऑस्कर.
08.13 AM: ऐर्गो को बेस्ट फिल्म एडिटिंग के ऑस्कर अवॉर्ड.
09.00 AM: 'लेस मिजरेबल्स' फिल्म के लिए ऐनी हैथवे ने बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का ऑस्कर जीता.
08.50 AM: 'मिजरेबल्स लेस और स्काइफॉल' को बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड.

Advertisement

08.37 AM:  बेस्ट डॉक्यूमेंट्री-बेस्ट सब्जेक्ट- इनोसेंटर.
08.28 AM: 'सर्चिंग फॉर शुगर मैन' को बेस्ट डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म का ऑस्कर.
08.20 AM: शॉन क्रिस्टनसन की मूवी कर्फ्यू को मिला बेस्ट लाइव ऐक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड.
08.16 AM: बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्डं: जेकलिन डूरान फॉर अन्ना केरेनिना.
08.10 AM: बेहतरीन मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के लिए लेस मिज़रेबल्स मूवी को अवॉर्ड.
07.45 AM:
ऑस्कर 2013: 'लाइफ ऑफ पाई' को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड.
07.45 AM:
ऑस्कर 2013: 'लाइफ ऑफ पाइ' को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड.
07.40 AM: ऑस्कर अवॉर्ड 2013: एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म 'पैपरमैन'.
07.35 AM:  ऑस्कर अवॉर्ड 2013: एनिमेटेड फीचर फिल्म 'ब्रेव'.
07.25 AM: ऑस्कर 2013: 'टैंगो अनचेंड' के लिए क्रिस्टॉफ वॉल्टज को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट का अवॉर्ड.
07.16 AM: समारोह को होस्‍ट कर रहे सेथ मैकफारलेन सभी लोगों को भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं.
07.01 AM: इंतजार की घडि़यां खत्‍म हो चुकी हैं. ऑस्‍कर समारोह का भव्‍य आगाज हो चुका है.
06.55 AM: यह 85वां ऑस्कर पुरस्‍कार समारोह है. पहली बार ऑस्‍कर अवॉर्ड 1929 में दिए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement