Advertisement

45 पार, फिर भी लिज हर्ले का जलवा बरकरार

उम्र के पचासवें दशक के करीब पहुंच चुकी एलिजाबेथ हर्ले उर्फ लिज हर्ले जेस्ट मैग्जीन के जनवरी माह के अंक के कवर पर मौजूद हैं जिसमें वे पहले से ज्‍यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं.

एलिजाबेथ हर्ले एलिजाबेथ हर्ले
आजतक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2011,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

उम्र के पचासवें दशक के करीब पहुंच चुकी एलिजाबेथ हर्ले उर्फ लिज हर्ले जेस्ट मैग्जीन के जनवरी माह के अंक के कवर पर मौजूद हैं जिसमें वे पहले से ज्‍यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं.

एक बच्चे की मां 46 वर्षीया हर्ले कहती हैं कि ''कम अच्छे दिखने का'' उम्र बढ़ने से कोई वास्ता नहीं है. इस उम्र में भी युवा नजर आने का राज हर्ले बताती हैं भरपूर नींद, नियमित एक्सरसाइज और खुद पर स्लिम बने रहने का दबाव बनाए रखना.

Advertisement

हर्ले मानती हैं कि जवानी के दिनों में खुद को मेनटेन रखने के लिए इतना कुछ नहीं करना पड़ता था और, ''40 की होने पर मुझे अच्छा दिखने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ी, तब महसूस हुआ कि जब मैं युवा थी तब यह काफी आसान था.'' चालीस की दहलीज पर पहुंचने वाले लोगों के लिए एक जरूरी सबक.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement