Advertisement

LK आडवाणी ने राहुल से पूछा सोनिया गांधी का हाल

संसद भवन के इस कार्यक्रम में राहुल ने सुब्रमण्यम स्वामी से दूरी बनाई रखी. उन्होंने आडवाणी के साथ वक्त बिताया. इसके बाद आडवाणी सेंट्रल हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले. दोनों के बीच विभिन्न मसलों पर चर्चा होती रही.

राहुल गांधी राहुल गांधी
अंजलि कर्मकार/कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:27 AM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राहुल गांधी से मुलाकात कर सोनिया गांधी का हाल-चाल लिया है. बीते दिनों वाराणसी में रोड शो के दौरान सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई थी और वह दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थीं.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर संसद भवन में भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. शनिवार सुबह वीरभूमि में अपने पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे. उन्होंने सुब्रमण्यम स्वामी को तो नजरअंदाज किया, लेकिन लालकृष्ण आडवाणी से मिले. आडवाणी ने राहुल से खास अपनेपन से बात की. उनसे उनकी मां सोनिया गांधी का हाल-चाल पूछा. राहुल ने बताया कि उनकी मां की तबीयत अब ठीक हो रही है.

Advertisement

स्वामी से दूर राहुल, आडवाणी के साथ मनमोहन
संसद भवन के इस कार्यक्रम में राहुल ने सुब्रमण्यम स्वामी से दूरी बनाई रखी. उन्होंने आडवाणी के साथ वक्त बिताया. इसके बाद आडवाणी सेंट्रल हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले. दोनों के बीच विभिन्न मसलों पर चर्चा होती रही.

हर जगह मौजूद रहे राहुल
सुबह वीर भूमि का कार्यक्रम हो, दोपहर दिव्यांगों को स्कूटर बांटने की बात हो या शाम को राजीव गांधी सद्भावना अवॉर्ड हो, राहुल हर जगह मौजूद रहे. इन कार्यक्रमों में हरसाल सोनिया गांधी ही आती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement