Advertisement

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को संसद में श्रद्धांजलि देने पहुंचे केवल एक सांसद

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म दिवस गुरुवार को संसद भवन परिसर में मनाया गया लेकिन वर्तमान सांसदों में से उसके दोनों सदनों के 775 सदस्यों में से केवल एक भाजपा के लालकृष्ण आडवाणी उपस्थित हुए.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म दिवस गुरुवार को संसद भवन परिसर में मनाया गया लेकिन वर्तमान सांसदों में से उसके दोनों सदनों के 775 सदस्यों में से केवल एक भाजपा के लालकृष्ण आडवाणी उपस्थित हुए. संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित इस समारोह में नेताजी को श्रद्धांजलि देने पंहुचे लोगों ने वहां लगे उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए. आडवाणी के अलावा तीन पूर्व सांसद भी इस अवसर पर मौजूद थे.

Advertisement

आडवाणी संसद भवन परिसर में राष्ट्रीय नायकों के सम्मान में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होते हैं. तीन पूर्व सांसदों में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से पूर्व भाजपा सांसद शीला गौतम और राजस्थान के चुरू से पूर्व सांसद राम सिंह तथा माकपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य ब्रतिन सेनगुप्ता लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आए.

इस अवसर पर दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों में से भी कोई नहीं आया. परंपरा के अनुसार आम तौर पर संसद भवन के ऐसे कार्यक्रमों की अगुवाई पीठासीन अधिकारियों की अगुवाई में होती है.

लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों ने कम उपस्थित के सवाल को टालने का प्रयास किया और बताया कि लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार शहर में नहीं हैं. वह बिहार के अपने चुनाव क्षेत्र सासाराम गई हैं. राज्यसभा के उप सभापति विदेश गए हैं और लोकसभा के उपाध्यक्ष अस्वस्थ हैं. केन्द्रीय कक्ष में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र का अनावरण तत्कालीन राष्ट्रपति एन संजीवा रेड्डी ने 23 जनवरी 1978 को किया था.

Advertisement

राष्ट्रपति ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित की
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 117वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजमणि ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.’ बयान में कहा गया, ‘उन्होंने राष्ट्रपति भवन में नेताजी की एक तस्वीर के समक्ष उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement