Advertisement

LOC और बॉर्डर के उस पार आतंकियों का जमावड़ा, कई सेक्टरों में हाई अलर्ट

एलओसी के पार मोहरा में आतंकियों के तीन ग्रुपों का मूवमेंट नोट किया गया है. भिंभर गली सेक्टर के पास ही एलओसी के उस पार लंजोट और दादोट में आतंकियों के 3-4 ग्रुप के हरकत में होने की सूचना है.

लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

  • किसी यहूदी नागरिक को निशाना बनाने की कोशिश
  • आतंकियों के दो ग्रुप घुसपैठ की फिराक में: खुफिया सूत्र

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेशक पाकिस्तान को कूटनीति में भारत के सामने मुंह की खानी पड़ रही है लेकिन एलओसी और बॉर्डर पर वो अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा. इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां खास चौकसी बरत रही हैं. इनटेल रिपोर्ट्स में नियंत्रण रेखा के उस पार आतंकवादियों के मूवमेंट की बात कही गई है.

Advertisement

किसको बना रहे निशाना?

सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान अपनी ओर करने के लिए जैश और लश्कर के आतंकी 'ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) की मदद से भारत में किसी यहूदी नागरिक को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं. बता दें कि यहूदियों का सबसे पवित्र दिन 'योम किप्पुर' 9 अक्टूबर को है.  

हाई अलर्ट वाले सेक्टरों में माछिल भी शामिल है. उस पार जूरा लॉन्च पैड पर आतंकवादियों की हलचल देखे जाने के बाद केरन सेक्टर में भी खास सतर्कता बरती जा रही है. सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के छह ग्रुप चोरीकोट लॉन्च पैड पर ट्रेस किए गए हैं. ये इलाका पुंछ के साथ लगता है.

घुसपैठ की फिराक में आतंकी

इसी तरह भिंभर गली सेक्टर के पास एलओसी के उस पार मोहरा में आतंकियों के तीन ग्रुपों का मूवमेंट नोट किया गया है. भिंभर गली सेक्टर के पास ही एलओसी के उस पार लंजोट और दादोट में आतंकियों के 3-4 ग्रुप के हरकत में होने की सूचना है.   

Advertisement

माछिल सेक्टर के पास उस पार तेजियां में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के 4-5 ग्रुप, कृष्णा घाटी सेक्टर के पास बटाली मोहाली में आंतकियों के दो ग्रुप, केजी सेक्टर के पास नट्टार में आतंकियों के दो ग्रुप घुसपैठ की फिराक में हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के बीजी सेक्टर के पास पीओके के सलहुन और मातरियां में जैश के 50 और लश्कर के 30 आतंकवादी भी किसी खुराफात के लिए तैयार हैं. केरन सेक्टर के पास उस पार से लश्कर और अल बदर के 90 आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement