Advertisement

दिल्लीः कई टुकड़ों में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला व्यवसायी का शव

दिल्ली में कत्ल का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यवसायी की लाश कई टुकड़ों में रेलवे ट्रैक से बरामद की गई, जिसके बाद व्यवसायी की मौत पर सस्पेंस बरकरार है.

दिल्ली के सुल्तानपुरी की घटना दिल्ली के सुल्तानपुरी की घटना
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

दिल्ली में कत्ल का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यवसायी की लाश कई टुकड़ों में रेलवे ट्रैक से बरामद की गई, जिसके बाद व्यवसायी की मौत पर सस्पेंस बरकरार है. व्यवसायी की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक लाश कई टुकड़ों में रेलवे ट्रैक के पास पड़ी मिली. लाश की शिनाख्त स्थानीय व्यवसायी बजरंग गर्ग के रुप में की गई. परिजनों का कहना है कि बजरंग की हत्या की गई है. परिजनों के मुताबिक, सुल्तानपुरी के एक ज्वैलरी व्यवसायी ने बजरंग को जान से मारने की धमकी दी थी.

Advertisement

परिजनों ने आरोप लगाया कि ज्वैलरी शॉप की आड़ में यहां के व्यवसायी जुए और सट्टे का गैरकानूनी धंधा करते हैं. मृतक की पत्नी की माने तो पहले कुछ लोगों ने बजरंग को सट्टे के चंगुल में फंसाया और फिर पैसे देने के लिए बजरंग पर दबाव बनाने लगे. नोटबंदी के चलते पैसों के लेन-देन के लिए बजरंग ने कथित लोगों से थोड़ा समय मांगा था.

जिसके बाद रविवार को बजरंग मोनू नाम के शख्स से मिलने के लिए घर से निकला था और सोमवार को बजरंग का शव क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला. बजरंग की मौत की खबर से स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने सड़कों पर निकल जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement