Advertisement

कर्नाटक: सवाल पूछने पर बीजेपी नेता ने करा दी पत्रकार की पिटाई VIDEO

दरअसल पत्रकार बीजेपी के जिलाध्यक्ष जीबी ज्योतिगणेश का इंटरव्यू लेने पहुंचा था, लेकिन उसमें कड़े सवाल पूछने के बाद गुस्साए बीजेपी नेता ने पत्रकार की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि इलाके में अवैध खनन को मामलों की पड़ताल कर रहा था. 

पुलिस ने दर्ज की शिकायत पुलिस ने दर्ज की शिकायत
अनुग्रह मिश्र
  • ,
  • 03 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

कर्नाटक के तुमकुर जिले में बीजेपी नेता की गुंडागर्दी का मामले सामने आया है. यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्थानीय बीजेपी नेता और पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा के करीबी कहे जाने वाले शख्स ने पत्रकार से साथ मारपीट और गाली-गलौच की है.

दरअसल पत्रकार बीजेपी के जिलाध्यक्ष जीबी ज्योतिगणेश का इंटरव्यू लेने पहुंचा था, लेकिन उसमें कड़े सवाल पूछने के बाद गुस्साए बीजेपी नेता ने पत्रकार की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि इलाके में अवैध खनन को मामलों की पड़ताल कर रहा था.    

Advertisement

पीड़ित पत्रकार वगीश ने घटना के बाद न्यू एक्सटेंशन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी पर पुलिस ने बीजेपी नेता और उसके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

पीड़ित पत्रकार का कहना है कि इंटरव्यू के नाम पर उसे फंसाया गया और बीजेपी नेता ने झूठ बोल कर उसे बुलाया था. लेकिन जब वह होटल पहुंचा, तो वहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं के अलावा कोई और मौजूद नहीं था. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों गुटों के लोग एक-दूसरे को जमकर गालियां दे रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं.

इस इलाके में छह माह पहले भी दो लोगों ने एक टीवी रिपोर्टर के साथ मारपीट की थी. जानकारी के मुताबिक वह रिपोर्टर भी खनन की स्टोरी पर काम कर था. लेकिन उसे घूस के मामले में फंसाने की धमकी दी गई जिसके बाद उसने आगे अवैध खनन के मामले की पड़ताल करने से इनकार कर दिया.

Advertisement

कर्नाटक की यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब देशभर से पत्रकारों पर हमले और उनकी हत्या की खबरें आ रही हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी अज्ञात बाइक सवारों ने एक पत्रकार की हत्या कर दी, जिसके बाद राजनीतिक घमासान मचा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement