Advertisement

महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु का भी ऐलान, 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

महाराष्ट्र के बाद दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु ने भी लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया. दोनों ही राज्यों में पिछले दिनों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन 3 की मियाद आज खत्म हो रही है. इसके बाद केंद्र सरकार आज लॉकडाउन 4 के प्रावधानों और नियमों की घोषणा करने जा रही है. इससे पहले महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने लॉकडाउन को 31 मई तक जारी रखने का ऐलान कर दिया है.

चेन्नई का एक सरकारी अस्पताल (फोटो-पीटीआई) चेन्नई का एक सरकारी अस्पताल (फोटो-पीटीआई)
शालिनी मारिया लोबो
  • चेन्नई,
  • 17 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

महाराष्ट्र के बाद दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु ने भी लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया. दोनों ही राज्यों में पिछले दिनों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन 3 की मियाद आज खत्म हो रही है. इसके बाद केंद्र सरकार आज लॉकडाउन 4 के प्रावधानों और नियमों की घोषणा करने जा रही है. इससे पहले महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने लॉकडाउन को 31 मई तक जारी रखने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

तमिलनाडु में 10 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

बता दें कि तमिलनाडु में दूसरे राज्यों के मुकाबले कोरोना के ज्यादा मरीज मिले हैं. यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु में अभी कोरोना के कुल संक्रमण केस 10585 हैं. यहां 3538 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान 74 मरीजों की मौत हो गई है.

तमिलनाडु सरकार ने राज्य के 25 जिलों को विशेष राहत दी है. इनमें से कुछ जिले हैं कोयम्बटूर, सलेम, वेल्लोर, नीलगिरी, कन्याकुमारी, त्रिची, ईरोड, कृष्णानगरी, मदुरई इत्यादि.

इन जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने के साथ राज्य सरकार ने लोगों को कई तरह की राहत दी है.

-अब एक जिले के अंदर बसों से आने-जाने के लिए ई पास की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Advertisement

-एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए ई पास की जरूरत अभी भी होगी

-सरकार ने लोगों से अपील की है कि सिर्फ काम के लिए ही ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, ताकि संक्रमण कम से कम हो.

-सरकारी या प्राइवेट बस में सिर्फ 20 लोग ही जा सकते हैं, बड़े वैन में 7 लोगों को जाने की इजाजत होगी, जबकि इनोवा जैसी कार में 3 लोग जा सकेंगे, छोटी कारों में 2 लोग ही जा सकेंगे.

-सरकार ने जिन 25 जिलों को राहत दी है, वहां टैक्सियां चल सकती है, लेकिन टैक्सियों का परिचालन जिले की सीमा के अंदर ही होगा.

-मनरेगा प्रोजेक्ट में 100 फीसद क्षमता के साथ काम किया जा सकेगा.

-चेन्नई छोड़कर जिन फैक्ट्रियों में 100 से कम मजदूर काम करते हैं वहां 100 फीसद क्षमता के साथ काम करने की इजाजत होगी. जहां से 100 से ज्यादा मजदूर काम करते हैं वहां 50 फीसदी क्षमता के साथ काम किया जा सकेगा.

-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा, मास्क निश्चित रूप से पहनना पड़ेगा.

चेन्नई, कांचीपुरम, विल्लूपुरम जैसे कोरोना प्रभावित जिलों में सरकार ने कोई राहत नहीं है.

पूजास्थल और इबादत स्थान भी बंद

तमिलनाडु में पूजा और इबादत स्थल अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद रहेंगे. बार, जिम, समुद्री तट, पार्क, स्वीमिंग पूल, ऑडिटोरियम भी बंद रहेंगे. सामान्य रेल सेवा नहीं चलेगी. सरकार द्वारा दिए गए आदेश के अलावा पब्लिक बस ट्रांसपोर्ट भी बंद रहेगा. स्कूल और कॉलेज भी राज्य में अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement