Advertisement

लॉकडाउन में कंगना रनौत ने भी आजमाए कुकिंग में हाथ, बनाई ये स्पेशल डिश

कंगना की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में दिख रहा है कि कंगना ने एक स्पेशल डिश बनाई है. कंगना का यूं कुकिंग करना फैंस को हैरान कर रहा है. उनका ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जानिए ऐसा क्या बनाया है कंगना ने

कंगना रनौत कंगना रनौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

बॉलीवुड सेलेब्स खुद खाना बनाए या खुद ही अपने कपड़े धोए, ये काफी कम देखने को मिलता है. लेकिन जो कम देखने को मिलता है उसे मुमकिन कर दिखाया है कोरोना के कहर ने. बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स इस समय लॉकडाउन के चलते अपने घर पर हैं. वो सभी काम खुद कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब नाम जुड़ गया है कंगना रनौत का जो एक कुक बन गई हैं.

Advertisement

कंगना ने बनाए कपकेक

कंगना की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में दिख रहा है कि कंगना ने खुद कपकेक बनाए हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो खुद कुकिंग करके काफी खुश महसूस कर रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए रंगोली लिखती हैं- आखिरकार हमने कर दिखाया, कंगना लंबे समय से मुझे से खाना बनाना सीखना चाहती थीं, अब वो हो ही गया. उन्होंने ये कपकेक खुद बनाए हैं. इस में वाइट बटर और घर के बने चीज का इस्तेमाल किया है.

लॉकडाउन: नायक में अनिल के बॉडीडबल बने थे आरिफ, पाई-पाई के हुए मोहताज

मिलिंद सोमन को याद आए पुराने दिन, कहा- कभी लकड़ी की राख से धोते थे बर्तन

रणवीर के लिए दीपिका बनी कुक

वैसे कंगना से पहले आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण भी कुकिंग कर चुकी हैं. दीपिका तो रणवीर सिंह को इंडियन से इटेलियन तक हर डिश पकाकर खिला रही हैं. हाल ही में उन्होंने रणवीर को पिज्जा बनाकर खिलाया था जिसकी फोटोज खुद रणवीर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

Advertisement

जब से देश में लॉकडाउन लगा है हर बॉलीवुड सितारा कुछ ना कुछ अलग कर रहा है. एक तरफ अगर कंगना कुकिंग कर रही हैं तो दूसरी तरफ कैटरीना कैफ बर्तन धो रही हैं. उनकी वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रही है.

वर्क फ्रंट की बात करें, कंगना रनौत जयललिता की बॉयोपिक थलाइवी में नजर आएंगी. फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है और काफी पसंद किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement