Advertisement

सोशल मीडिया पर रैंजमवेयर का खतरा, ऐसे बचें

सोशल मीडिया पर इमेज के रूप में भेजे जा रहे है रैंजमवेयर यानी फिरौती वाले वायरस से बच कर रहें. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फेसबुक के जरिए भी आपके पास भेजे जा सकते हैं.

रैंजमवेयर आपके सिस्टम को कर सकता है लॉक रैंजमवेयर आपके सिस्टम को कर सकता है लॉक
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

सोशल मीडिया वेबसाइट्स वैसे तो हमेशा से ही सुर्खियों में होती हैं, लेकिन आजकल सिक्योरिटी कारणों से सुर्खियों में हैं. रैंजमवेयर यानी फिरौती वाला वायरस. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह JPEG फाइल के रूप में फेसबुक पर आ रहा है. अगर आपके पास यह फाइल आ जए तो यह आपके कंप्यूटर की फाइल्स को एन्क्रिप्ट करके लॉक कर देगा और आपसे $365 (लगभग 25 हजार रुपये) मांगा जाएगे जो बिट्क्वाइन के रूप में देना होगा.

Advertisement

रिपोर्ट्स में कहा गया है की फेसबुक मैसेंजर पर यह रैंजमवेयर .SVG इमेज के तौ र पर भेजे जा रहे थे. हालांकि फेसबुक ने इससे इनकार किया है. लेकिन सिक्योरिटी फर्म ने माना है कि फेसबुक की कमी का फायदा उठा कर ऐसा किया जा रहा है.

रिसर्चर्स ने पाया है कि यह रैंजमवेयर फेसबुक, लिंक्ड इन और दूसरे सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म के जरिए लोगों तक भेजा जा रहा है. इजराइल की सिक्योरिटी फर्म चेक प्वाइंट ने इस बात का भी खुलासा किया है कि कैसे साइबर क्रिमिनल्स इमेज फाइल में मैलवेयर को छुपा कर इसे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इसका शिकार बना रहे हैं.

रिसर्चर्स के मुताबिक मैलवेयर बनाने वाले फेसबुक और लिंक्ड इन की सिक्योरिटी लूप होल का फायदा उठा कर लोगों तक इस खतरनाक मैलवेयर भेज रहे हैं. जैसे ही यूजर इसे क्लिक करेंगे उनका सिस्टम लॉक हो जाएग जिसो वापस लेने के लिए बिट क्वाइन के जरिए पैसे देने होंगे.

Advertisement

रैंजमवेयर से बचने के ऊपाय
- बेहतर होगा आप किसी अनजान यूजर द्वारा भेजे गए इमेज फाइल को ओपन करें.

- जरूरी डेटा का बैकअप रखें

- प्रीमियम एंटी वायरस यूज करें

- रैंजमवेयर फाइल अगर क्लिक कर दिया तो या शक है तो तत्काल अपने वाईफाई ऑफ कर दें. लेकिन अगर रैंजमवेयर का मैसेज दिख गया तो मुश्किल हो सकती है.

- किसी भी ईमेल का अटैचमेंट्स तब तक न खोलें जब तक श्योर न हों कि वो आपके लिए ही है और जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement