Advertisement

पाकिस्तानी किसान अब टिड्डियों से कमाएंगे पैसा, मिलेंगे प्रति किलो 20 रुपये

पाकिस्तान सरकार भी टिड्डियों के हमले से परेशान है. इससे छुटकारा पाने के लिए पाक सरकार अपनी पायलट परियोजना का विस्तार करने जा रही है. इसके तहत किसानों को टिड्डियों को पकड़ने के बदले प्रति किलोग्राम 20 रुपये का भुगतान किया जाएगा. इन टिड्डियों का इस्तेमाल मुर्गियों के लिए प्रोटीन युक्त दाने बनाने में किया जाएगा.

टिड्डियों के हमले से परेशान भारत और पाकिस्तान (Photo PTI) टिड्डियों के हमले से परेशान भारत और पाकिस्तान (Photo PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

  • पाक सरकार का जुगाड़
  • टिड्डी बेचो, पैसा कमाओ

टिड्डियों के हमले से भारत और पाकिस्तान के राज्य परेशान हैं. पाकिस्तान से भारत में घुसी टिड्डियों ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, और उत्तर प्रदेश में फसलों को अपना निशाना बनाया. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. पाकिस्तान ने टिड्डियों के हमले से बचने का एक उपाय निकाला है. सरकार ने किसानों से अपील की है कि वो टिड्डियों को पकड़कर उन्हें सौंपे. जिसका इस्तेमाल मुर्गियों के दानों के रूप में किया जाएगा. इससे किसानों को अतिरिक्त आमदनी भी हो सकेगी.

Advertisement

टिड्डियों को पकड़ने से किसानों को होगा फायदा

द डॉन में छपी एक खबर के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी इस पायलट योजना को देशभर में फैलाना चाहते हैं. टिड्डियों को पकड़ने के बदले किसानों को पैसा दिया जाएगा. इससे गरीब किसानों का काफी फायदा होगा. पकड़ी गईं टिड्डियों से पोल्टी फार्म के लिए प्रोटीन युक्त चारा बनाया जाएगा. इस योजना को पहले पायलट प्रोजक्ट के तौर पर पंजाब प्रांत के ओकरा में लागू किया गया, जहां किसानों को 20 रुपये प्रति किलो का भुगतान किया गया.

किसानों को होगा 20 रुपये प्रति किलो का भुगतान

टिड्डियों के हमले से पाकिस्तान के किसानों का काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इसके अलावा पूर्वी अफ्रीका और दक्षिण एशिया के कई देशों में हजारों हेक्टेयर में फसलें बर्बाद हुई हैं. संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि टिड्डियों का नया दल ईरान और पश्चिम अफ्रीका में स्थित देशों पर हमला कर सकता है.

Advertisement

टिड्डियों के हमले से परेशान भारत और पाक

2018 में आये साइक्‍लोन की वजह से ओमान के रेगिस्‍तान में टिड्डियों के लिए परफेक्‍ट ब्रीडिंग ग्राउंड बना. इसके बाद, टिड्डी दल यमन की ओर बढ़ा फिर सोमालिया और बाकी ईस्‍ट अफ्रीकी देश पहुंचा. दूसरी तरफ, ईरान, सऊदी अरब और यमन से एक और झुंड निकला. यही दल पाकिस्‍तान और भारत में घुसा है. इन टिड्डियों के आतंक से अब भारत और पाकिस्तान के किसान बुरी तरह परेशान हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement