
दरअसल, सोमवार को कॉरपोरेट टैक्स पर लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान दिया, जिसके बाद कांग्रेस की ओर से अधीर रंजन चौधरी ने जवाब दिया. अपने संबोधन में अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘..कभी-कभी मुझे आपको, बहुत सम्मान तो करते हैं आपको हालात देखकर मुझे कहने को दिल करता है कि आपको निर्मला सीतारमण के बदले ‘निर्बला सीतारमण’ कहना ठीक होगा या नहीं, क्योंकि आप मंत्री पद पर हैं लेकिन आप जो चाहते हैं वो आप कर भी पाती हैं या नहीं, मुझे मालूम नहीं.’
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी लगातार अर्थव्यवस्था के मसले पर मोदी सरकार को घेरे हुए है और तीखे वार कर रही है. ऐसे में लोकसभा में कांग्रेस नेता का ये तीखा वार मोदी सरकार को चुभ सकता है.
कॉरपोरेट टैक्स पर क्या बोलीं निर्मला सीतारमण?
लोकसभा में इस मामले पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि US-चीन के बीच व्यापार युद्ध से संकेत मिले हैं कि कई कॉरपोरेट और बहुराष्ट्रीय कंपनियां चीन से बाहर निकलना चाह रही हैं. ऐसे में सरकार को कॉरपोरेट टैक्स कम करने का यही सबसे सही समय लगा.
पहले भी अधीर के बयान पर हुआ था बवाल
आपको बता दें कि इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बताया था. जिसपर लोकसभा में बवाल हो गया था और भारतीय जनता पार्टी अधीर रंजन चौधरी से माफी की मांग कर रही है. जवाब में संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को घुसपैठिया बता दिया.