Advertisement

कटक लोकसभा सीट: उत्कृष्ट सांसद का खिताब पा चुके हैं MP भर्तृहरि महताब

Cuttack lok sabha constituency पिछले लोकसभा चुनाव में  भर्तृहरि महताब को 5 लाख 26 हजार 85 वोट मिले. कांग्रेस की प्रत्याशी और अभिनेत्री अपराजिता स्टारडम के बावजूद भी दूसरे नंबर पर रहीं. अपराजिता को 2 लाख 19 हजार 323 वोट मिले. बीजेपी तीसरे नंबर पर रही. भाजपा कैंडिडेट समीर डे को 1 लाख 46 हजार 93 वोट मिले.

फोटो-twitter फोटो-twitter
पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

कटक ओडिशा का ऐतिहासिक शहर है.  माना जाता है कि 941 ईस्वी में इस नगर की स्थापना हुई. यह शहर महानदी और उसकी सहायक नदी काठजूड़ी के मिलन स्थल पर बसा है. करीब 9 सौ सालों तक कटक ओडिशा की राजधानी रही. 1803 में कटक अंग्रेजों के कब्जे में आ गया. 1826 में कटक ओडिशा की राजधानी बनी. आजादी के बाद 1948 में ओडिशा की राजधानी को कटक से भुवनेश्वर कर दिया गया. ये वही शहर है जहां क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

ओडिशा की दूसरी लोकसभा सीटों की तरह कटक संसदीय क्षेत्र पर भी कांग्रेस, जनता दल और बीजू जनता दल का दबदबा रहा है.  1952 से लेकर 1962 तक इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. 1967 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के श्रीनिबास मिश्रा चुनाव जीते. 1971 में कांग्रेस के जानकी बल्लभ पटनायक चुनाव जीते. 1977 में कांग्रेस को इस सीट से हार का मुंह देखना पड़ा और जनता पार्टी के शरत कुमार कार विजयी हुए. 1980 में कांग्रेस के टिकट पर जानकी बल्लभ पटनायक ने फिर वापसी की.

1989 में इस सीट पर जनता दल के श्रीकांत जेना चुनाव जीते. जेना के जीत का सफर 1991 में भी जारी रहा. दिसंबर 1997 में बीजू जनता दल के गठन के साथ ही इस संसदीय क्षेत्र की राजनीति भी बदली. 1998 में जब लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेडी के भर्तृहरि महताब चुनाव जीते. इसके बाद 99, 04, 09, 2014 के लोकसभा चुनाव में भर्तृहरि महताब बीजेडी के टिकट पर लगातार चुनाव जीतते रहे.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान कटक लोकसभा क्षेत्र में 13 लाख 71 हजार 617 वोटर्स थे. इसमें 7 लाख 31 हजार 918 मतदाता पुरुष थे, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 39 हजार 699 थी. 2014 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 71.35 फीसदी मतदान हुआ था.

इस लोकसभा सीट पर विधानसभा की 7 सीटें हैं. ये सीटें हैं बरम्बा, बांकी, अथागढ़, बाराबती कटक, चौदवार कटक, कटक सदर, खांदापाड़ा. 2014 के विधानसभा चुनाव में इन सभी सीटों पर बीजू जनता दल ने जीत हासिल की थी.

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में  भर्तृहरि महताब को 5 लाख 26 हजार 85 वोट मिले. कांग्रेस की प्रत्याशी और अभिनेत्री अपराजिता स्टारडम के बावजूद भी दूसरे नंबर पर रहीं. अपराजिता को 2 लाख 19 हजार 323 वोट मिले. बीजेपी तीसरे नंबर पर रही. भाजपा कैंडिडेट समीर डे को 1 लाख 46 हजार 93 वोट मिले.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

सांसद भर्तृहरि महताब का लोकसभा में शानदार रिकॉर्ड रहा है. लोकसभा की कुल 321 बैठकों में वह 298 बैठकों में शामिल रहे हैं. इस तरह वे सदन की 92.83 प्रतिशत बैठक में शामिल रहे. उन्होंने सदन में 587 सवाल पूछे. लोकसभा की 245 डिबेट्स में वह मौजूद रहे. उन्होंने 21 निजी बिल संसद में पेश किए. अगर सांसद निधि कोष की बात करें तो उन्होंने 13 करोड़ 16 लाख रुपये विकास के अलग अलग कार्यों पर खर्च किए हैं.

Advertisement

उत्कृष्ट सांसद का  पा चुके हैं पुरस्कार भर्तृहरि महताब

पिछले साल जनवरी महीने में संसद ने कटक के सांसद भर्तृहरि महताब को उत्कृष्ट सांसद के पुरस्कार से सम्मानित किया था. ये पुरस्कार उन्हें साल 2017 के लिए दिया गया था.  8 सितंबर 1957 को जन्मे भर्तृहरि महताब ने उत्कल विश्वविद्यालय ओडिशा से एमए तक की शिक्षा हासिल की है. राजनीति के अलावा वह पत्रकारिता और लेखन में भी सक्रिय रहे हैं. उनकी कई किताबें छप चुकी हैं. जिनमें- धर्म दर्शन दृष्टिकोण और चालीस वर्ष गणतंत्र प्रमुख है. भर्तृहरि महताब विवाहित हैं. 26 अप्रैल 1982 को इनकी शादी महाश्वेता महताब से हुई थी. इन दोनों को एक बेटा और एक बेटी है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement