Advertisement

सोनपुर में चुनावी रैली करेंगे नरेंद्र मोदी, 28 साल बाद पहली बार जाएगा कोई प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के सोनपुर और सुंदरगढ़ में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. यह 28 साल में पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री ओडिशा के सोनपुर जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 06 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं. अब वो शनिवार को ओडिशा पहुंचेंगे और दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वो पहले सुंदरगढ़ और फिर सोनपुर में चुनावी जनसभा करेंगे. ओडिशा का सोनपुर ऐसी जगह है, जहां 28 साल से कोई प्रधानमंत्री गया ही नहीं. यह पहली बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री 28 साल बाद सोनपुर का दौरा करेगा.

Advertisement

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा की 21 लोकसभी सीटों में से सिर्फ सुंदरगढ़ लोकसभा सीट पर जीत मिली थी. सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के जुएल ओराम ने बीजेडी कैंडिडेट दिलीप कुमार को 18 हजार 829 वोटों से हराया था.

जुएल ओराम को 3 लाख 40 हजार 508 वोट मिले थे, जबकि हॉकी खिलाड़ी और बीजेडी प्रत्याशी दिलीप कुमार को 3 लाख 21 हजार 679 वोट मिले थे. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने भी सुंदरगढ़ सीट पर अपनी अच्छी खासी मौजूदगी दर्ज कराई थी. यहां से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व सांसद हेमानंद बिस्वाल को 2 लाख 69 हजार 335 वोट मिले थे.

पिछली बार यहां पर 73.1 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां से चुनाव जीतने के बाद जुएल ओराम को मोदी सरकार में मंत्री भी बनाया गया. इस बार सुंदरगढ़ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोटिंग होगी. सुदरगढ़ी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से जुएल ओराम को टिकट दिया.

Advertisement

वहीं, कांग्रेस ने जॉर्ज तिरकी, बीजू जनता दल (बीजेडी) ने सुनीता बिस्वाल, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट) ने जस्टिन लुगुन, हिंदुस्तान निर्माण दल ने दयानंद भिटरिया और आम आदमी पार्टी बसिल एक्का को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा उदित चंद्र अमत और जसपिन लाकड़ा बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं.

यहां अच्छा खासा प्रभाव रखने वाले विधायक दिलीप कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है, जिसके चलते इस बार जुएल ओराम को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. पीएम मोदी पहले 11 बजे सुंदरगढ़ में चुनावी रैली करेंगे और फिर सोनपुर के लिए रवाना होंगे. वो सोनपुर में रामेश्वर स्टेडियम में दोपहर एक बजे पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे 28 साल पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्र शेखर ने सोनपुर का दौरा किया था. सोनपुर बोलनगीर जिले में आता है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement