Advertisement

नितिन गडकरी बोले- मैं राष्ट्रवादी, लेकिन काम पर बात करता हूं

लोकसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से पहले नेताओं के बयानबाजी का दौर जारी है. अपने बयानों से अक्सर मोदी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैं राष्ट्रवादी हूं ये सभी को पता है. हम पिछली बार चुनाव लड़े थे और वादे किए थे. अब समय आ गया है लोगों को ये बताने का कि हमने क्या किया है.

इस बार भी नागपुर से चुनाव लड़ रहे नितिन गडकरी (फोटो-PTI) इस बार भी नागपुर से चुनाव लड़ रहे नितिन गडकरी (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से पहले नेताओं के बयानबाजी का दौर जारी है. अपने बयानों से अक्सर मोदी सरकार को मुश्किल में डालने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'मैं राष्ट्रवादी हूं ये सभी को पता है. हम पिछली बार चुनाव लड़े थे और कई वादे किए थे. अब समय आ गया है लोगों को ये बताने का कि हमने क्या किया है. मैं जो कहता हूं उसको करता हूं. मैं धर्म, जाति के आधार पर चुनाव नहीं लड़ता.'

Advertisement

नितिन गडकरी से जब पूछा गया कि आपके कैंपेन में हिंदू राष्ट्रवाद जैसे मुद्दे नहीं होते तो उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत काम किया है. मैंने सड़कें, नागपुर में मेट्रो का काम शुरू करवाया. हमने दलितों के लिए काम किया. इसके बारे में मैं अपने चुनावी अभियान में बात करूंगा.'

गडकरी का ये बयान ऐसे समय आया है जब देश में राष्ट्रवाद और राष्ट्रद्रोह का मामला गर्माया हुआ है. राष्ट्रवाद इस बार के लोकसभा चुनाव का बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. बीजेपी इसको लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर हमलावर है. पीएम मोदी अपने चुनावी कैंपेन में राष्ट्रवाद के मुद्दे पर विरोधियों को घेरते रहते हैं. बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद से जिस तरह से विपक्ष आतंकियों के मारे जाने का सबूत मांग रहा है, उसके बाद से बीजेपी को हमलावर होने का  बहाना मिल गया है.

Advertisement

वहीं लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में AFSPA में संसोधन को लेकर भी बीजेपी हमलावर है. कांग्रेस के इस वादे के साथ ही बीजेपी इसे राष्ट्रवाद और राष्ट्रद्रोह की लड़ाई बता रही है.

नागपुर से मैदान में गडकरी

बता दें कि नितिन गडकरी एक बार फिर महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. यहां पर लोग 11 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के तहत अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे. गडकरी का मुकाबला कांग्रेस के नाना पटोले से है. वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर से अब्दुल करीम भी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.

इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव भी गडकरी ने इसी सीट से लड़ा था और जीत हासिल की थी. उन्होंने चार बार के सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विलास मुत्तेमवार को चुनाव हराया था.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement