Advertisement

लोकसभा में ध्वनि मत से पास हुआ काला धन बिल, अब राज्यसभा में होगी परीक्षा

काला धन पर नकेल लगाने की कोशिश में सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है. 'ब्लैक मनी बिल' लोकसभा में ध्वनि मत से पास हो गया है. अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा.

Arun Jaitley Arun Jaitley
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2015,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

काला धन पर नकेल लगाने की कोशिश में सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है. 'ब्लैक मनी बिल' लोकसभा में ध्वनि मत से पास हो गया है. अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा.

इस बिल में भारी जुर्माने और आपराधिक मुकदमे की कार्रवाई का प्रावधान है. सरकार ने इन आशंकाओं को खारिज किया कि इसमें प्रस्तावित सख्त प्रावधानों से भोले-भाले लोगों को परेशान किया जा सकता है.

Advertisement

कानून लागू होने से पहले दिया जाएगा थोड़ा वक्त
अघोषित विदेशी आय और आस्ति (टैक्स इंपोजीशन) बिल 2015 पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जिन लोगों की विदेशों में अघोषित आय है, उन्हें कानून के अनुपालन के लिये थोड़ा समय दिया जाएगा. हालांकि, इस सुविधा के तहत भी उन्हें घोषित आय पर 30 फीसदी टैक्स और 30 फीसदी जुर्माना भरना होगा.

जेटली ने कहा कि अनुपालन का समय खत्म होने के बाद जिस किसी के पास अघोषित विदेशी संपत्ति पाई जाएगी उन्हें ऐसी संपत्ति पर 30 फीसदी की दर से टैक्स और 90 फीसदी की दर से जुर्माना देना होगा. साथ ही उस पर आपराधिक कार्रवाई भी की जाएगी. जेटली के जवाब के बाद सदन ने कालेधन से जुड़े इस बिल को मंजूरी दे दी.

Advertisement

30 फीसदी टैक्स, 30 फीसदी जुर्माने का प्रावधान
वित्त मंत्री ने कहा कि जो लोग कालाधन मामले में पाक साफ होना चाहते हैं उनके लिये दो हिस्सों में अनुपालन का मौका उपलब्ध होगा जिसके तहत वह संपत्ति की घोषणा कर सकेंगे और उस पर 30 फीसदी टैक्स और 30 फीसदी जुर्माना चुका सकेंगे. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, विदेशों में रखी अघोषित संपत्ति की जानकारी देने के लिये दो महीने की अनुपालन सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है और 6 महीने के अंदर संबंधित व्यक्ति को टैक्स और जुर्माने का भुगतान करना होगा.

जेटली ने कहा कि इस बिल के कानून बन जाने के बाद कालाधन वापस अर्थव्यवस्था में घोषित संपत्ति के तौर पर आ जायेगा और इससे टैक्स वसूली में सुधार आएगा. आखिरकार इसका लाभ टैक्स दरों में कमी के रूप में सामने आएगा.

वित्त मंत्री ने कहा कि घरेलू कालेधन की समस्या से निपटने के लिये बेनामी सम्पत्तियों के खिलाफ एक अलग विधेयक जल्द मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘यह कानून कालाधन रखने वालों डराने और उस पर अंकुश लगाने का काम करेगा. इससे लोग इन संपत्तियों की घोषणा करेंगे और वे अर्थव्यवस्था में वापस आएंगी.’ उन्होंने कहा कि इस कानून में विदेशों में रखी संपत्ति के बराबर संबंधित व्यक्ति की भारतीय संपत्ति की कुर्की करने का भी प्रावधान है.

Advertisement

बड़ी मछलियों पर रहेगी नजर
जेटली ने विपक्ष के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि कालेधन के कड़े प्रावधानों वाले इस कानून से भोले भाले लोगों और छात्रों को प्रताड़ित किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘हम छोटे मोटे उल्लंघन मामले में आगे नहीं बढ़ना चाहते हैं लेकिन इसकी आड़ में बड़ी मछलियां नहीं छूटनी चाहिए.’

वित्त मंत्री ने विपक्ष को जवाब देते हुये कहा, ‘यह सुनिश्चित करने के लिए बड़ी मछलियों के खिलाफ कोई कड़ी कारवाई नहीं की जाए हमें मासूम बेगुनाह लोगों के कंधे पर बंदूक रखकर गोली नहीं चलानी चाहिये.’ इससे पहले विधेयक को चर्चा के लिये पेश करते हुए जेटली ने विपक्षी दलों की इस मांग को खारिज कर दिया कि विधेयक व्यापक विचार विमर्श के लिये स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधेयक को पारित करने में देरी से अपराधियों को अपनी अघोषित विदेशी संपत्ति को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाने का वक्त मिल जायेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement