Advertisement

संसद में खुद 'खामोश' हो गए शत्रुघ्न सिन्हा, बिहारियों में पप्पू यादव ने मारी बाजी

देश की राजनीति के लिए यह आंकड़ा किसी दुर्भाग्य से कम नहीं है. क्योंकि सांसदों को जनता इसलिए चुनकर संसद में भेजती है कि वे उनकी आवाज बनेंगे. क्षेत्र की समस्याओं को संसद में उठाएंगे. लेकिन अफसोस कि शत्रुघ्न सिन्हा पूरे सत्र के दौरान खामोश रहे.

मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव
सुजीत झा
  • पटना,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

बिहारी बाबू और पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर रील और रीयल लाइफ में सबको 'खामोश' कहकर चुप कर देते हैं. लेकिन उनका यह डायलॉग लोकसभा में उन्हीं पर लागू हो गया, क्योंकि हाल ही समाप्त हुए संसद सत्र के आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी सांसद पूरे सत्र सदन में खामोश ही रहे.

देश की राजनीति के लिए यह आंकड़ा किसी दुर्भाग्य से कम नहीं है. क्योंकि सांसदों को जनता इसलिए चुनकर संसद में भेजती है कि वे उनकी आवाज बनेंगे. क्षेत्र की समस्याओं को संसद में उठाएंगे. लेकिन अफसोस कि शत्रुघ्न सिन्हा पूरे सत्र के दौरान खामोश रहे. उन्होंने सदन में न तो किसी बहस में हिस्सा लिया और ना ही कोई सवाल ही पूछा. सिन्हा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं.

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा की ही तरह एक और माननीय हैं अररिया से आरजेडी सांसद तसलीमुद्दीन. इन्होंने भी लोकसभा में पूरे सत्र के दौरान किसी बहस में हिस्सा नहीं लिया.

बहस में टॉप पर रहे मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव
बिहार के 40 सांसदों में से सबसे अधिक सवाल और बहस में सबसे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया आरजेडी से निलंबित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने. लोकसभा की रिपोर्ट के मुताबिक, मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने हाल के संसद सत्र में 153 बहस में भाग लिया. जबकि दूसरे स्थान पर रहे बक्सर से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे. नालंदा से जेडीयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार 128 बहस में भाग लेकर तीसरे स्थान पर रहे.

रमा देवी ने पूछ सबसे अधि‍क 323 सवाल
सवाल पूछने के मामलेम में बिहार के सांसदों में अव्वल रहीं शिवहर से बीजेपी सांसद रमा देवी. रमा देवी ने इस सत्र में 323 सवाल पूछे. जबकि दरभंगा से बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद 275 सवाल पूछकर दूसरे स्थान पर रहे. संसद सत्र में किसी बहस में भाग नहीं लेने वाले अररिया से आरजेडी सांसद तसलीमुद्दीन ने दो सवाल, जबकि समस्तीपुर से एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान ने तीन सवाल पूछे.

Advertisement

पप्पू यादव ने यहां भी मारी बाजी
गैर सरकारी संकल्प लाने के मामले में भी सांसद पप्पू यादव ने बाजी मारी. वह 15 गैर सरकारी संकल्प लाकर बिहारी सांसदों में टॉप पर रहे. जबकि दूसरे स्थान पर सीवान से बीजेपी सांसद ओम प्रकाश यादव और तीसरे स्थान पर महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement