Advertisement

राजनाथ की सफाई- गोडसे को देशभक्त कहना तो दूर, सोचना भी निंदनीय

गुरुवार को लोकसभा में भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने वाले बयान पर काफी हंगामा हुआ. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार और बीजेपी दोनों को घेरने की कोशिश की.

लोकसभा में हुआ हंगामा (फोटो साभार: लोकसभा टीवी) लोकसभा में हुआ हंगामा (फोटो साभार: लोकसभा टीवी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

  • लोकसभा में गुरुवार को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर हुआ हंगामा
  • कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर किया हंगामा
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उस बयान पर दी पार्टी की सफाई

गुरुवार को लोकसभा में भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने वाले बयान पर काफी हंगामा हुआ. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार और बीजेपी दोनों को घेरने की कोशिश की. सदन के समक्ष इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी का पक्ष रखा लेकिन उनके सफाई देने के बाद भी कांग्रेस संतुष्ट नहीं हुई और कांग्रेस सांसद सदन से वॉक आउट कर गए.

Advertisement

यूं बढ़ा लोकसभा में हंगामा

गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. जिस दौरान आसन दिवंगतों को श्रद्धांजलि ज्ञापित कर रहा था उस वक्त भी कांग्रेस के सांसद चर्चा कर रहे थे जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आपत्ति जताई और कहा कि जब किसी के निधन की बात हो रही हो तो किसी को बात नहीं करनी चाहिए यह सदन की गरिमा को चोट पहुंचाता है.

इसके बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा बुधवार को लोकसभा में दिए गए बयान पर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को टेररिस्ट पार्टी कहते हैं. जिस पार्टी ने बलिदान दिया. राष्ट्रपिता की हत्या करने वाले को देशभक्त कहते हैं, क्या सदन चुप रहेगा. आप इंदिरा गांधी को हड़पना चाहते हैं. पंडित नेहरू को हड़पना चाहते हैं. अब महात्मा गांधी को हड़प रहे हैं.

Advertisement

लोकसभा अध्यक्ष ने नहीं दी बहस की अनुमति

कांग्रेस सांसदों को टोंकते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं था. जब वह कार्यवाही में नहीं है तो उस पर चर्चा नहीं हो सकती. आप बाहर कुछ भी कह सकते हैं सदन में उस पर बहस नहीं होगी, मैंने व्यवस्था दे दी है. बाहर जो कुछ बोला उस पर बहस नहीं हो सकती.

राजनाथ बोले- हमारी पार्टी खंडन करती है

हंगामा बढ़ता देख रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में अपनी पार्टी का पक्ष रखने की कोशिश की. रक्षा मंत्री ने कहा कि नाथूराम गोडसे को देशभक्त मानने की अगर कोई सोच है तो हमारी पार्टी उसका खंडन करती है. नाथूराम गोडसे को जो देशभक्त मानते हैं हमारी पार्टी इस सोच के खिलाफ है. गोडसे को देशभक्त कहना तो दूर, सोचना भी निंदनीय है. महात्मा गांधी को सब अपना आदर्श मानते हैं.

कांग्रेस ने किया वॉक आउट

लोकसभा में रक्षा मंत्री की सफाई भी किसी काम नहीं आई. जिस वक्त वे बोल रहे थे उस वक्त भी विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा था. लोकसभा स्पीकर ने कई बार विपक्ष को टोका भी कि सदन के उपनेता बोल रहे हैं आपको सुनना चाहिए लेकिन रक्षा मंत्री के बयान से नाखुश कांग्रेस सांसद लोकसभा से वॉक आउट कर गए.

Advertisement

राज्यसभा में भी नहीं हुई साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर बहस

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सदन में साध्वी प्रज्ञा के बयान पर चर्चा करने की अपील की थी जिसे सभापति ने यह कहते हुए नामंजूर कर दिया कि वह बयान दूसरे सदन में दिया गया था.

साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को कहा था देशभक्त

बुधवार को लोकसभा में एसपीजी बिल से जुड़े डिबेट के दौरान प्रज्ञा सिंह ठाकुर नाथूराम गोडसे को देशभक्त बोल दिया था . जिस पर पहले संसद के भीतर और बाद में बाहर काफी हंगामा हुआ. हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ने उसी वक्त स्पष्ट कर दिया था कि सांसद ठाकुर का बयान लोकसभा की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement