Advertisement

सांसदों ने एक सुर में कहा No...स्पीकर को वापस लेना पड़ा प्रस्ताव

स्पीकर ने कहा कि अगर सदन की अनुमति हो तो रविवार और शनिवार के अवकाश को रद्द कर अनुदान मांगों पर चर्चा कराई जा सकती है. इतना कहते ही सभी सांसदों ने एक सुर में नो (नहीं) की आवाज बुलंद कर दी.

लोकसभा में ओम बिड़ला (PTI फोटो) लोकसभा में ओम बिड़ला (PTI फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

  • शनिवार-रविवार को चर्चा चाहते थे स्पीकर
  • लोकसभा ने एक मत में अस्वीकारा प्रस्ताव
  • अनुदान मांगों पर लोकसभा में होनी है चर्चा

संसद में आम तौर पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सहमति मुश्किल से बनती है लेकिन जब मामलों छुट्टी से जुड़ा हो तो पूरा सदन एकमत नजर आता है. लोकसभा में गुरुवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब स्पीकर ओम बिड़ला के प्रस्ताव को सदन ने एक सुर में खारिज कर दिया. इसके बाद सभापति को अपना प्रस्ताव वापस लेना पड़ा.

Advertisement

दरअसल, स्पीकर ने सांसदों से अपील करते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही पिछले दिनों बाधित रही है और ऐसे में शनिवार-रविवार को लंबित पड़ी छह अनुदान मांगों पर चर्चा कराई जाए. स्पीकर ने कहा कि अगर सदन की अनुमति हो तो रविवार और शनिवार के अवकाश को रद्द कर अनुदान मांगों पर चर्चा कराई जा सकती है. इतना कहते ही सभी सांसदों ने एक सुर में नो (नहीं) की आवाज बुलंद कर दी.

LIVE: कोरोना पर बोले हर्षवर्धन- स्थिति नियंत्रण में, 51 लैब में चल रहे टेस्ट

इस पर स्पीकर ने संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का मत जानना चाहा, जिनपर सदन की कार्यवाही और सरकार का कामकाज चलाने का जिम्मा है. मेघवाल ने सांसदों की नो सुनने के बाद कहा कि सदस्यों ने अपना मत जाहिर कर दिया है और अब कुछ नहीं कहना. हालांकि स्पीकर ने सांसदों को हिदायत देते हुए कहा कि अब कोई लंच ब्रेक नहीं होगा, साथ ही गुरुवार और शुक्रवार को देर रात तक अनुदान मांगों पर चर्चा चलेगी.

Advertisement

स्पीकर के आदेश के बाद लोकसभा में रेलवे की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू भी हो गई है. इस बीच विपक्षी दलों की ओर से मांग की गई कि सत्र को बढ़ाया जाए, इस दलील पर स्पीकर ने कहा कि अनुदान मांगों पर बुलेटिन जारी होने से पहले चर्चा की जाती है.

इससे पहले लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस पर बयान देते हुए कहा कि भारत कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने ईरान और इटली में भारतीय नागरिकों की स्थिति पर सदन को अवगत कराया. ईरान में स्थिति के संबंध में जयशंकर ने कहा कि दूतावास ने भारतीयों से संपर्क किया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके पास पर्याप्त प्रावधानों का उपयोग हो.

ये भी पढ़ें-- दिल्ली हिंसाः लोकसभा में अमित शाह के भाषण की 10 बड़ी बातें

लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने लोकसभा में येस बैंक का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि लोगों को ठगा जा रहा है. येस बैंक पर सरकार ने क्या किया. सरकार की निगरानी में येस बैंक लूटा गया. अधीर रंजन के बयान के बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement