Advertisement

मध्‍य प्रदेश में लोकायुक्‍त की छापेमारी, क्‍लर्क के पास करोड़ों

मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान एक क्‍लर्क के करोड़पति होने का खुलासा हुआ है. यह खुलासा मंगलवार को खरगोन जिले के महेश्वर जिला पंचायत के क्‍लर्क बाबूलाल पटेल के आवास पर की गई छापेमारी से हुआ.

aajtak.in
  • भोपाल,
  • 15 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान एक क्‍लर्क के करोड़पति होने का खुलासा हुआ है. यह खुलासा मंगलवार को खरगोन जिले के महेश्वर जिला पंचायत के क्‍लर्क बाबूलाल पटेल के आवास पर की गई छापेमारी से हुआ. छापेमारी अभी जारी है. पटेल के पास दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति होने का अनुमान है.

इंदौर के लोकायुक्त को महेश्वर के क्‍लर्क पटेल के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर लोकायुक्त दल ने मंगलवार को उनके महेश्वर तथा इंदौर स्थित आवास पर दबिश दी. शुरुआती कार्रवाई में पटेल के पास खरगोन, इंदौर में कई मकान, दुकान और खेती योग्‍य जमीन होने का पता चला है. कई बैंक खातों और लॉकर का भी पता चला है.

Advertisement

पटेल के पास जो संपत्ति मिली है, उसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है. पटेल के आवास पर छापे की कार्रवाई जारी है. लोकायुक्त का अनुमान है कि पटेल की संपत्ति दो करोड़ से ज्यादा भी हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement