Advertisement

उज्‍जैन में पटवारी के घर लोकायुक्त का छापा, लाखों की संपत्ति बरामद

उज्जैन में लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटवारी के घर पर छापा मारा है. छापे में लाखों की संपत्ति का पता चला है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • उज्‍जैन,
  • 28 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

उज्जैन में लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटवारी के घर पर छापा मारा है. छापे में लाखों की संपत्ति का पता चला है.

उज्जैन के इंदरनगर कॉलोनी में रहने वाले पटवारी संजीव कुमार पांचाल के घर मंगलवार सुबह लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा. संजीव पांचाल उज्जैन में 57 और 67 नंबर हलके के पटवारी हैं. शुरुआती जांच में पटवारी के घर से 45 बीघा खेती की जमीन, महिदपुर व उज्जैन में एक-एक मकान के कागजात मिले हैं.

Advertisement

लोकायुक्त पुलिस ने दो अलग-अलग जगह, महिदपुर तहसील व उज्जैन स्थित मकान पर छापा मारा. महिदपुर के मकान पर ताला लगा रहने के कारण टीम को घर के बाहर ही इंतजार करना पड़ा. पटवारी के घर से लोकायुक्त को महिदपुर के धनेरिया गांव में करीब 45 बीघा जमीन के दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा करीब 75 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात का पता चला है.

महिदपुर के मकान का ताला खोलने के लिए उज्जैन से पटवारी के परिवार के सदस्य को लेकर लोकायुक्त का दल वहां गया है. छापेमारी अभी जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement