Advertisement

तलाक की खबरों के बाद ब्रैड पिट ने एंजेलिना जोली के लिए गाया 'ऐ दिल है मुश्किल'

एंजेलिना द्वारा तलाक फाइल करने के बाद ब्रैड पिट ने एंजेलिना के लिए गाया 'ऐ दिल है मुश्किल' गाना.

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

जब से ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के तलाक की खबर आई तब से सोशल मीडिया पर, अखबारों पर उनकी जिंदगी की हर दिन की अपडेट्स छाई हुई हैं. एंजेलिना और ब्रैड को लेकर कई फनी वीडियोज, प्रैंक और जोक्स शेयर किए जा रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो में ब्रैड पिट एंजेलिना के लिए ए दिल है मुश्किल गाना गाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

The Timeliners नाम के एक ऑनलाइन ग्रुप की ओर से जारी किए इस वीडियो में ब्रैड पिट को एंजेलिना के लिए करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का टाइटल सॉन्ग 'ऐ दिल है मुश्किल' गाते (लिप सिंक) हुए दिखाया गया है. इस वीडियो के एंजेलिना के भी कुछ रोते हुए शॉट्स शोमिल किए गए हैं.

वीडियो के ये शॉट्स ब्रैड पिट की साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म Inglourious Basterds से लिए गए हैं और एंजेलिना के रोने वाले शॉट्स उनकी फिल्म By The Sea से लिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement