Advertisement

लंदन के अंडरग्राउंड ट्रेन में धमाका, कई यात्री घायल, पुलिस ने माना आतंकी हमला

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में धमाका हो गया है. धमाका अंडरग्राउंड ट्रेन में हुआ है. धमाका पारसन्स ग्रीन अंडरग्राउंड स्टेशन पर हुआ है. साउथ वेस्ट लंदन में आने वाले इस इलाके की जांच शुरू कर दी गई है. लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके में 22 लोग घायल हुए हैं. धमाके में कई घायलों के शरीर जल गए हैं. मौके पर पुलिस और फायर सर्विस पहुंच गई है.

लंदन में धमाका लंदन में धमाका
मोहित ग्रोवर
  • लंदन,
  • 15 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शुक्रवार को एक अंडरग्राउड ट्रेन में बम धमाका हुआ. यह धमाका पारसन्स ग्रीन अंडरग्राउंड स्टेशन पर हुआ. धमाके के बाद इलाके में भगदड़ मच गई थी, पुलिस ने इस हमले को आतंकी हमले से जोड़ा है.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके में कम से कम 22 लोग घायल हुए हैं. धमाके में कई घायलों के शरीर जल गए हैं. कुछ लोगों को चेहरे भी झुलसे. धमाके की खबर के बाद ही मौके पर पुलिस और फायर सर्विस पहुंच गई थी. इस घटना की वजह से डिस्ट्रिक्ट लाइन पर अर्ल्स कोर्ट और विम्बलडन के बीच ट्रेन सेवाएं तुरंत निलंबित कर दी गईं.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो में भी अलर्ट

लंदन धमाके के बाद दिल्ली मेट्रो में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. मेट्रो की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ जवानों को सकर्त रहने के निर्देश दिए गए हैं.

लंदन धमाके से जुड़ीं जानकारियां-

-लंदन ट्यूब ट्रेन रूट के पारसंस स्टेशन के अंदर ट्रेन में धमाका.

-लंदन के समय के अनुसार, सुबह 8:20 बजे सूचना मिली, इसके बाद एंबुलेंस और जरूरी सामग्री भेजी गई.

-घायलों के इलाज पर अभी फोकस किया जा रहा है.

-धमाके के बाद लंदन ट्यूब ट्रेन सेवा के एक हिस्से में सर्विस रोक दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement