Advertisement

'लंदन ठुमकदा' जैसे हिट सॉन्ग गाने वाले सिंगर लभ जंजुआ की बेडरूम में मिली लाश

फिल्म 'क्वीन' का हिट सॉन्ग 'लंदन ठुमकदा' गाने वाले सिंगर लभ जंजुआ के घर पर उनकी लाश मिली है. बॉलीवुड के इस हिट सिंगर की लाश उनके बेडरूम में मिली.

सिंगर लब जंजुआ सिंगर लब जंजुआ
पूजा बजाज
  • मुंबई,
  • 22 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

फिल्म 'क्वीन' का हिट सॉन्ग 'लंदन ठुमकदा' गाने वाले सिंगर लभ जंजुआ के घर पर उनकी लाश मिली है. बॉलीवुड के इस हिट सिंगर की लाश उनके बेडरूम में मिली.

गोरेगांव के बंगूर नगर में सिंगर लभ जंजुआ के घर जब उनकी नौकारानी पहुंची तो उसने सिंगर की लाश बेडरूम में में  देखी. इस घटना के बाद लब जंजुआ की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. पुलिस उनकी संदिग्ध हालात में हुई मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है. आखि‍र उनकी मौत की क्या वजह हो सकती है इस पर कोई भी खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.

Advertisement

लब जंजुआ ने हाल ही में हिट फिल्म 'सिंग इज ब्लिंग' का पापॅुलर गाना 'दिल करे चूं चैं चैं चैं' गाया था. इसके अलावा भी वह कई हिट बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'क्वीन', 'देव डी', 'सिंह इज किंग', 'बैंड बाजा बारात' , 'गर्म मसाला', 'पार्टनर' जैसे फिल्मों के लिए शानदार गाने गा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement