Advertisement

मध्य प्रदेशः दिग्विजय परिक्रमा पहेली

वास्तव में कोई भी नहीं जानता कि दिग्विजय सिंह का इरादा क्या है. पत्नी अमृता और कोई 90 अन्य लोगों के साथ, कांग्रेस महासचिव 30 सितंबर को छह महीने के लिए नर्मदा परिक्रमा पर निकल पड़े.

 राजनीति की जमीन पदयात्रा के दौरान एक पड़ाव पर पहुंचे दिग्विजय सिंह सहयोगियों के साथ राजनीति की जमीन पदयात्रा के दौरान एक पड़ाव पर पहुंचे दिग्विजय सिंह सहयोगियों के साथ
राहुल नरोन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

वास्तव में कोई भी नहीं जानता कि दिग्विजय सिंह का इरादा क्या है. पत्नी अमृता और कोई 90 अन्य लोगों के साथ, कांग्रेस महासचिव 30 सितंबर को छह महीने के लिए नर्मदा परिक्रमा पर निकल पड़े, 3,300 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर, जो मध्य प्रदेश और गुजरात में नदी के मार्ग की परिक्रमा करेगी. लेकिन क्या यह 'आध्यात्मिक खोज' है, जिसका वे दावा करते हैं? या फिर स्वयं को और कांग्रेस को अपने गृहराज्य में पुनः स्थापित करने की एक व्यापक राजनैतिक योजना है?

Advertisement

चाहे जो हो, राजा (जैसा कि दिग्विजय को आमतौर पर मध्य प्रदेश में पुकारा जाता है) ने भाजपा और कांग्रेस दोनों में अपने प्रतिद्वंद्वियों की पेशानी पर बल डाल दिए हैं. 10 अक्तूबर को, होशंगाबाद जिले के मारागांव में उन्होंने असामान्य विनम्रता के साथ कहा था, ''यह एक पूरी तरह से आध्यात्मिक खोज है और जरा भी राजनैतिक नहीं है. मुझे हमेशा एक नेता के तौर पर जरूरत से ज्यादा और एक व्यक्ति के रूप में कम आंका जाता है.'' यात्रा के दौरान काफिले में शामिल हुए समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिग्विजय ने उनके और कांग्रेस के लिए नारेबाजी करने पर डांट भी दिया.

उन्होंने राजनैतिक टिप्पणी करने से भी परहेज किया. उनकी 'खोज' में भारी हिंदू धार्मिक प्रतीकात्मकता है, जिसमें लगातार आरतियां होती हैं, भगवा का अतिरेक प्रदर्शन है, और यहां तक कि एक मोबाइल मंदिर भी है, जिसमें निरंतर पूजा होती रहती है. परिक्रमा गांव से गांव होते गुजरती है, जिसमें 'नर्मदे हर! ' के नारे के साथ लोगों का अभिवादन किया जाता है. विश्लेषकों का कहना है कि सबसे कम स्तर पर इस तीर्थयात्रा से दिग्विजय को वह 'हिंदू-विरोधी' लेबल हटाने में मदद मिलेगी, जिसे उन्होंने पिछले वर्षों में हासिल किया है. वे कहते हैं, ''मैं नितांत धार्मिक व्यक्ति हूं, लेकिन मेरा धर्म मुझे अन्य सभी धर्मों का सक्वमान करने के लिए कहता है.''

Advertisement

उनके बार-बार मना करने के बावजूद परिक्रमा में नजर आने के लिए कतारबद्ध तरीके से पेश होने वाले कांग्रेस के नेताओं को अलग-अलग बातें नजर आ रही हैं. बुंदेलखंड के कांग्रेसी नेता ब्रजेंद्र सिंह राठौर ने कहा, ''मैं यहां दिग्विजय सिंह जी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आया हूं.'' वे कहते हैं कि जब दिग्विजय उनके बीच में जाते हैं, तो पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित महसूस करते हैं. और हालांकि वे कोई भी राजनैतिक टिप्पणी करने से इनकार कर देते हैं, लेकिन वे गांवों में जो भी देखते हैं, जैसे कि फसलों के पैटर्न में बदलाव, नर्मदा में प्रदूषण, नदी में पानी के स्तर का कम होना, मत्स्य पालन की समस्याएं वगैरह—उस सबको मेहनत से नोट कर रहे हैं. वे कहते हैं, ''मैं अपनी आंखें और कान बंद नहीं कर सकता.''

विशेष बात यह है कि कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नमामि देवी नर्मदे यात्रा इसी मार्ग से गुजरी थी. गांव की दीवारों पर चित्रित उस यात्रा के नारे अभी भी फीके नहीं हुए हैं. मार्ग पर एक गांव कोंडरवाड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ता राजेश पटेल कहते हैं, ''लोग हेलिकॉप्टर से हुई एक सरकारी यात्रा और आम आदमी की तरह चलते राजा के नजारे में तुलना कर रहे हैं.'' 11 अक्तूबर की दोपहर को दिग्विजय ने नसीराबाद में संक्षिप्त विश्राम किया था, जहां से नर्मदापार सीएम चैहान का पैतृक गांव जैत है.

Advertisement

दिग्विजय जरूर कुछ सोच रहे होंगे. आखिरकार चौहान ही हैं, जो मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले के तौर पर दिग्विजय के रिकॉर्ड को पार कर चुके हैं. जैत के निवासियों ने कहा है कि अगले साल फरवरी में परिक्रमा के गांव में पहुंचने पर वे दिग्विजय का स्वागत करेंगे. यहां के धर्मेंद्र चौहान कहते हैं, ''वैसे ही, जैसे हम परिक्रमा करने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हैं.'' यात्राओं के राजनैतिक होने के सवाल पर उन्होंने बनावटी हंसी के साथ कहा, ''दिग्विजय की यात्रा 100 प्रतिशत राजनैतिक है और शिवराज चौहान की यात्रा 120 प्रतिशत राजनैतिक थी.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement