Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा के करीबी जगदीश शर्मा से ED की पूछताछ, अरोड़ा के खिलाफ लुकआउट नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा के घर छापेमारी कर उन्हें समन जारी किया था. सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सियासी भूचाल आ गया है और कांग्रेस लगातार इसे बीजेपी की साजिश करार दे रही है.

जगदीश शर्मा (फाइल फोटो- ANI) जगदीश शर्मा (फाइल फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

डिफेंस डील में कथित कमीशन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा के करीबी जगदीश शर्मा से पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक ईडी जगदीश शर्मा से वाड्रा के सहयोगी मनोज अरोड़ा के बारे में जानकारी जुटाना चाहती है. पूछताछ में जगदीश शर्मा ने बताया कि वह अरोड़ा को जानता है लेकिन फिलहाल वो कहां है इसकी जानकारी उसे नहीं है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा के घर छापेमारी कर उन्हें समन जारी किया था. सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सियासी भूचाल आ गया है और कांग्रेस लगातार इसे बीजेपी की साजिश करार दे रही है.

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय को अब इस मामले में मनोज अरोड़ा की तलाश है. ईडी के अनुरोध पर अरोड़ा के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है. ईडी इससे पहले भी जगदीश शर्मा से पूछताछ कर चुकी है. शर्मा ने आरोप लगाया था कि ईडी उनपर इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा का नाम लेने के लिए दबाव बना रही है और सियासी रंजिश की वजह से जांच एजेंसी बीजेपी सरकार के इशारों पर काम कर रही है.

जगदीश शर्मा के पीतमपुरा स्थित घर और चाणक्यपुरी के दफ्तर पर भी ईडी की छापेमारी हो चुकी है. वहीं रॉबर्ट वाड्रा के सुखदेव विहार स्थित ऑफिस पर भी छापेमारी हुई थी जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वाड्रा के दफ्तर में तोड़फोड़ का बगैर किसी नोटिस के छापेमारी का आरोप भी लगाया था. वाड्रा के वकील का कहना था कि उनके क्लाइंट को बीते 5 साल से परेशान किया जा रहा है.

Advertisement

वकील ने केंद्र सरकार पर वाड्रा की छवि को नुकसान पहुंचाने और बदनियती से वाड्रा के परिवार को निशाना बनाने का आरोप भी लगाया था. वकील का कहना था कि सरकार राजनीतिक रंजिश की वजह से ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की मदद से वाड्रा और उनके करीबी गांधी परिवार को निशाना बना रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement