Advertisement

बिहार में दिन दहाड़े डकैती, बदमाशों ने लूटा 55 किलो सोना

वैशाली जिले में लुटेरों ने बड़ी लूट को अंजाम देते हुए दिन दहाड़े करीब 55 किलो सोना लूट लिया. बाइक सवार सात  लुटेरों ने 22 करोड़ रुपये का सोना लूटा है.

File Photo File Photo
aajtak.in
  • वैशाली,
  • 23 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

  • मुथूट फाइनेंस की शाखा पर बदमाशों का धावा
  • दिन दहाड़े लूट लिया करीब 55 किलो सोना

बिहार के वैशाली जिले में लुटेरों ने बड़ी लूट को अंजाम देते हुए दिन दहाड़े करीब 55 किलो सोना लूट लिया. बाइक सवार सात  लुटेरों ने 22 करोड़ रुपये का सोना लूटा है.

घटना, वैशाली जिले के हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित जगदंबा इनक्लेव की पहली मंजिल की है, यहां मुथूट फाइनेंस की शाखा पर नकाबपोश सात बदमाशों ने धावा बोला. और 55 किलो सोना लूट लिया. यह घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है.

Advertisement

आश्चर्य की बात यह है कि जिस जगदंबा इनक्लेव में मुथूट कंपनी की शाखा है, वो थाने के पास में ही है. जानकारी के मुताबिक लुटेरों में हथियारों के दम पर इस काम को अंजाम दिया है. करोड़ों रुपये का सोना लूटने की इस घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे  प्रभारी एसपी मृत्युंजय कुमार ने घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद सदर डीएसपी राघव दयाल, महनार डीएसपी सहित नगर, सदर थाना के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे, पुलिस ने बदमाशों की पहचान किए जाने का दावा किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसपी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि कंपनी ने बताया गया है कि 55 किलो 700 ग्राम के सोने की लूट हुई है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement