Advertisement

बिहारः पेट्रोल पंप कर्मचारी से 5 लाख रुपये की लूट

बिहार के वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधी एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी से पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.

aajtak.in
  • हाजीपुर,
  • 17 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

बिहार के वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधी एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी से पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.

पुलिस के अनुसार लालगंज बाजार क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप का कर्मचारी दोपहर में पांच लाख रुपये लेकर एक बैंक में जमा कराने जा रहा था कि रास्ते में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पहले कर्मचारी को रोका.

Advertisement

कर्मचारी अभी कुछ समझ ही पाता कि लुटेरे उसके पास से रुपये से भरा थैला लूटकर फरार हो गए. वैशाली के पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाना में दर्ज करा दिया गया है तथा पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement