Advertisement

कृष्ण भक्तों ने रखी कोलकाता से मथुरा के बीच ट्रेन चलाने की मांग

वृंदावन में चैतन्य महाप्रभु के आगमन की 500वीं वर्षगांठ के अवसर पर श्रद्धालु कोलकाता से मथुरा के बीच एक ट्रेन की मांग कर रहे हैं.

दर्शन लायक कई मंदिर हैं वृंदावन में दर्शन लायक कई मंदिर हैं वृंदावन में
मेधा चावला/IANS
  • वृंदावन,
  • 04 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

वृंदावन में चैतन्य महाप्रभु के आगमन की 500वीं वर्षगांठ मना रहे पश्चिम बंगाल से सन्यासियों और तीर्थयात्रियों ने कोलकाता और मथुरा के बीच एक ट्रेन चलाने की मांग की है. चैतन्य महाप्रभु के अनुयायियों ने रेल मंत्री को लिए अपने एक ज्ञापन में वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन के विकास की मांग की है.

एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता जगन नाथ पोद्दार ने कहा कि बंगाल, मणिपुर और पूर्वोत्त राज्यों से अधिकांश श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में बंगाल से रोजाना चलने वाली इस ट्रेन से इन तमाम यात्रियों को काफी मदद मिलेगी. इन इलाकों से सीधे तौर पर चलने वाली ट्रेनों से श्रीकृष्ण की नगरी पहुंचने में सफलता मिलेगी.

Advertisement

बता दें कि वृंदावन में चैतन्य महाप्रभु के आगमन की 500वीं वर्षगांठ के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें राष्ट्रपति की यात्रा भी शामिल है.

वृंदावन के आचार्य जैमिनी के अनुसार, 'प्रतिदिन बंगाल से सैकड़ों तीर्थयात्री बृज की यात्रा करते हैं. यह परंपरा काफी समय से चली आ रही है. बंगाल से बड़ी संख्या में आने वाली विधवाओं को वृंदावन में शरण मिली हुई है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement