Advertisement

जानें राम ने कैसे मिटाई हनुमान की भूख...

रामायण का वो किस्सा जब सीता माता की रसोई में बनी हर चीज हनुमान चट कर गए और फिर लक्ष्मण ने इस चतुराई से उनकी भूख को शांत किया...

हनुमान हनुमान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

भगवान राम के राज्याभिषेक के कुछ समय बाद माता सीता को हनुमान पर वात्सल्य प्रेम उमड़ा और उन्होंने हनुमान जी से कहा कि वो अपने हाथों से उन्हें खाना बनाकर खिलाना चाहती हैं.

मंगलवार को करें ये उपाय, खुलेगा किस्मत का ताला

ऐसा सुनकर हनुमान बेहद खुश हुए. आखिर माता सीता के हाथ का खाना उनके लिए सौभाग्य की बात थी. माता सीता ने हनुमान के लिए बहुत सारे व्यंजन बनाए और हनुमान को खाना अपने हाथों से खाना परोसा. थाली में जो भी कुछ परोसा जाता वो झट से हनुमान जी के मुंह में चला जाता. हनुमान जी की भूख मिट ही नहीं रही थी. यह देख सीता मां को चिंता सताने लगी. उनकी रसोई का खाना खत्म होने को था.

Advertisement

हनुमानजी की 7 तस्वीरें बनाएंगी बिगड़े काम...

सीता जी ने अपनी व्यथा लक्ष्मण जी को सुनाई. माता सीता की बात सुन लक्ष्मण ने कहा, 'हनुमान रुद्र के अवतार हैं, इनको भला कौन तृप्त कर सकता है.' तब लक्ष्मण जी ने तुलसी के पत्ते पर चंदन से राम लिख दिया और उसे हनुमान जी के भोजन पात्र में डाल दिया. तुलसी मुंह में आते ही हनुमान जी की भूख शांत हो गई और थाली में बचे अन्न को अपने पूरे शरीर में मल कर खुशी से नृत्य करते हुए राम नाम का कीर्तन करने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement