Advertisement

सीन नदी उफान पर, पेरिस में संग्रहालय बंद

पेरिस के निवासियों से सीन नदी से दूर रहने को कहा गया है. नदी का दायरा बढ़ गया है. इसके छह मीटर की ऊंचाई तक पहुंचने की आशंका है. जर्मनी में दो और रोमानिया में भी दो लोगों की मौत हो गई.

सीन नदी का जलस्तर बढ़ा सीन नदी का जलस्तर बढ़ा
सना जैदी
  • पेरिस,
  • 04 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:59 AM IST

मूसलाधार बारिश के कारण पिछले तीन दशकों में सीन नदी में जलस्तर शीर्ष पर पहुंचने के साथ मूल्यवान कलाकृतियों को बचाने के लिए पेरिस के मशहूर लौवर और मुसी डी ओरसे संग्रहालयों को शुक्रवार को बंद कर दिया गया.

पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण यूरोप में बाढ़ में कम से 14 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अपने घरों में फंस गए. जिसके कारण बचाव कर्मियों को नदी की तरह बन गई सड़कों पर जीवन रक्षक नौकाएं उतारानी पड़ीं.

Advertisement

पेरिस के निवासियों से सीन नदी से दूर रहने को कहा गया है. नदी का दायरा बढ़ गया है. इसके छह मीटर की ऊंचाई तक पहुंचने की आशंका है. जर्मनी में दो और रोमानिया में भी दो लोगों की मौत हो गई. बेल्जियम में भी एक व्यक्ति बाढ़ की चपेट में आ गया. फ्रांस की पर्यावरण मंत्री सेगोलीन रोयल ने कहा कि मध्य फ्रांस के गांवों में पानी का स्तर घटने से और शवों के मिलने की आशंका है.

लौवारो और मुसी डी ओरसे में कुल मिलाकर हर साल करीब 1.25 करोड़ लोग आते हैं. संग्रहालय के दरवाजों को शुक्रवार को बंद कर दिया गया. भूतल पर स्थित कलाकृतियों को ऊपरी तल पर ले जाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement