Advertisement

Love Aaj Kal Box Office Collection Day 3: पहले वीकेंड में ही पस्त हुई फिल्म, कमाए इतने करोड़

Love Aaj Kal Box Office Collection Day 3: फिल्म लव आज कल को खराब रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ मिला है, जिसकी वजह से दिन-ब-दिन इसकी कमाई घटती जा रही है. पहले दिन 12.4 करोड़ कमाने के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई.

Love Aaj Kal Box Office Collection Day 3: सारा अली खान-कार्तिक आर्यन Love Aaj Kal Box Office Collection Day 3: सारा अली खान-कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

Love Aaj Kal Box Office Collection Day 3: सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल के चर्चे भले ही रिलीज से पहले बहुत हुए हों लेकिन अब इस फिल्म को कोई नहीं पूछ रहा है. सारा-कार्तिक की ये फिल्म एक मॉर्डन और एक 90s की लव स्टोरी के बारे में है. डायरेक्टर इम्तियाज अली की बनाई इस फिल्म का इंतजार तो लोगों को बहुत था लेकिन अब जब ये रिलीज हो गई है, तो जनता इससे खासी नाखुश है.

Advertisement

औंधे मुंह गिरी लव आज कल

फिल्म को खराब रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ मिला है, जिसकी वजह से दिन-ब-दिन इसकी कमाई घटती जा रही है. पहले दिन 12.4 करोड़ कमाने के बाद दूसरे दिन शनिवार को इस फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई. लव आज कल ने शनिवार को 8.01 करोड़ का कलेक्शन किया था.

इस फिल्म की कमाई में रविवार को कोई खास उछाल नहीं आया. लव आज कल ने रविवार को लगभग 8.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 28.51 करोड़ हो गई है. खास बात ये है कि 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की लव आज कल ने अपने पहले वीकेंड पर 27.86 करोड़ का कलेक्शन किया था.

अमिताभ बच्चन के गाने पर जमकर थिरके सिद्धार्थ और कियारा, वीडियो वायरल

Advertisement

क्या वाकई बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतने के काबिल नहीं थे सिद्धार्थ शुक्ला?

बता दें कि डायरेक्टर इम्तियाज अली की बनाई इस फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को रोमांस करते दिखाया गया है. रिव्यूज की मानी जाए तो दोनों की एक्टिंग और केमिस्ट्री काफी खराब थी. ये फिल्म 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म लव आज कल का रीमेक है.

फिल्म में सारा और कार्तिक के साथ रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा ने काम किया है. आगे इस फिल्म का भाग्य बॉक्स ऑफिस पर बनेगा या और ज्यादा बिगड़ेगा, ये देखने वाली बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement