Advertisement

फैंस से बचने के लिए सारा-कार्तिक ने अपनाई ये तरकीब, वीडियो वायरल

कार्तिक और सारा अली खान फिल्म के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है इसलिए उन्होंने भीड़ से बचने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक नया तरीका अपनाया है.

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान कार्तिक आर्यन और सारा अली खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी अगली फिल्म लव आजकल के प्रमोशन में बिजी हैं. दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर आ रही है. दर्शक भी उन्हें एक साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.

Bigg Boss 13: पारस ने की माहिरा की आसिम से तुलना, बोले- एक जगह से हो, एक जैसी बाते करते हो

कार्तिक और सारा अली खान फिल्म के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है इसलिए उन्होंने भीड़ से बचने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक नया तरीका अपनाया. कार्तिक ने मास्क से अपना चेहरा ढक लिया वहीं सारा ने दुपट्टे से चेहरा छिपा लिया. दरअसल दोनों अपने फैन्स से एयरपोर्ट पर बचना चाहते थे, लेकिन उनके एक फैन ने उन्हें पहचान लिया और उनके साथ एक स्पेशल तस्वीर भी शेयर की है.

Advertisement

एयरपोर्ट पर कार्तिक आर्यन ब्लू डेनिम के साथ व्हाइट टीशर्ट और ओरेंज जैकेट में नजर आए हैं. वहीं, सारा अपने एथिनिक लुक व्हाइट फ्लोरल सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक वीडियो में दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डालकर प्रमोशन करने पहुंचे हैं.

Bigg Boss 13: रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर रिपोर्टर ने आसिम को घेरा, कहा- झूठ बोलने की आदत है क्या?

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म लव आजकल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी. फिल्म में सारा और कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे. दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर अभी तक खूब पसंद आया है. लव आजकल का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement