Advertisement

राशि अनुसार जानें, प्रेम विवाह में सफलता के उपाय

प्रेम करना आसान होता है लेकिन अगर प्रेम विवाह में न बदले तो निराशा से लाइफ में उलझन ही दिखाई देती है. लव लाइफ में जानिए अपने राशि के अनुसार प्रेम विवाह में सफलता पाने के उपाय.

प्रेम विवाह के उपाय प्रेम विवाह के उपाय
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

प्रेम करना आसान होता है लेकिन अगर प्रेम विवाह में न बदले तो निराशा से लाइफ में उलझन ही दिखाई देती है. लव लाइफ में जानिए अपने राशि के अनुसार प्रेम विवाह में सफलता पाने के उपाय.

मेष राशि- इनके प्रेम विवाह का सम्बन्ध सूर्य के कारण बनता है और शनि के कारण टूट जाता है.

प्रेम विवाह को सफल बनाये रखने के लिए इनको नित्य सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए .

Advertisement

हर शनिवार को काली वस्तुओं का दान करना चाहिए.

वृष राशि- इनके प्रेम विवाह का सम्बन्ध मंगल के कारण बनता है और बृहस्पति के कारण टूट जाता है.

प्रेम विवाह को सफल बनाये रखने के लिए मंगलवार का उपवास रखें.

हर बृहस्पतिवार को पीली वस्तुओं का दान करें.

मिथुन राशि- इनके प्रेम विवाह का सम्बन्ध शुक्र से बनता है और मंगल से टूट जाता है.

चांदी और सफ़ेद रंग के प्रयोग से प्रेम विवाह सफल हो सकता है.

लाल रंग से बचें और मंगलवार को गुड का दान करें.

कर्क राशि- इनके प्रेम विवाह के सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका शनि की होती है.

प्रेम विवाह को सफल बनाये रखने के लिए शनि मंत्र का जाप करें. प्रकाश का दान करें.

काले रंग से बचें और पीले रंग का प्रयोग करें.

सिंह राशि- इनके प्रेम विवाह करवाने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है- शनि और तोड़ने में - बुध.

Advertisement

प्रेम विवाह को सफल रखने के लिए हल्के नीले रंग का प्रयोग करें.प्रकाश का दान करें.

बुधवार को हरी वस्तुओं का दान करें.

कन्या राशि- यहाँ प्रेम विवाह कराता है शनि और तोड़ता है मंगल.

प्रेम विवाह की सफलता के लिए शनि मंत्र का जाप करें,हल्के नीले रंग का प्रयोग करें.

हर मंगलवार को हनुमान जी को सिन्दूर चढाएँ,इस दिन नमक न खायें.

तुला राशि- यहाँ प्रेम विवाह का सम्बन्ध मंगल के कारण बनता है और बृहस्पति के कारण टूटता है.

प्रेम विवाह को सफल बनाये रखने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें.

हर बृहस्पतिवार को केले का दान करें और जल में हल्दी डालकर स्नान करें.

वृश्चिक राशि- प्रेम विवाह होता है शुक्र के कारण और टूटता है बुध के कारण.

शुक्र के मंत्र का जाप करें और हल्की सुगंध का नियमित प्रयोग करें.

बुधवार को हरी मूंग का दान करें.

धनु राशि- यहां प्रेम विवाह मंगल के कारण होता है और शनि के कारण टूट जाता है.

ताम्बा धारण करें,गुलाबी रंग का प्रयोग करें,गुड खायें.

शनिवार को काली वस्तुओं का दान करें.

मकर राशि- यहां प्रेम विवाह के होने और टूटने में एक ही ग्रह महत्वपूर्ण होता है- चन्द्रमा

चांदी धारण करें, चमकदार सफ़ेद रंग का प्रयोग करें.

Advertisement

शिव जी की उपासना करें.

कुम्भ राशि- इनका प्रेम विवाह सूर्य के कारण होता है और अक्सर मंगल के कारण टूट जाता है.

सूर्य को जल अर्पित करें,रविवार का उपवास रखें.

लाल रंग का प्रयोग न करें ,हनुमान जी का दर्शन करते रहें.

मीन राशि- इनके प्रेम विवाह का सम्बन्ध चन्द्रमा के कारण बनता है और बुध के कारण टूट जाता है.

शिव जी की उपासना करें,पूर्णिमा का उपवास रखें.

हरे रंग से परहेज करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement