Advertisement

प्रियांक शर्मा संग दिखी बेनाफ्शा की रोमांटिक केमिस्ट्री, शेयर किया वीडियो

बिग बॉस में बेनाफ्शा और प्रियांक की दोस्ती को लोगों ने काफी पंसद किया था.दोनों ही इन दिनों एक-दूजे के प्यार में हैं और जिंदगी के इन खूबसूरत लम्हों को एंजॉय कर रहे हैं.

प्रियांक शर्मा-बेनाफ्शा प्रियांक शर्मा-बेनाफ्शा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

बिग बॉस 11 में दिखे बेनाफ्शा सूनावाला और प्रियांक शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया है. दोनों ने एक रोमांटिक तस्वीर के साथ अपने रिश्ते का जगजाहिर किया था.

बेनाफ्शा ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो

अब बेनाफ्शा ने बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. दोनों का ये वीडियो क्यटू और रोमांटिक है. वीडियो में बेनाफ्शा प्रियांक की बाहों में हैं. वहीं प्रियांक अपने बाइसेप्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं. इसके बाद प्रियांक बेनाफ्शा को माथे पर किस करते हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए बेनाफ्शा ने दिल वाला इमोजी बनाया है. इससे पहले अपने रिलेशन को ऑफिशियल करते वक्त बेनाफ्शा ने प्यार भरा मैसेज लिखा था.

Advertisement

आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्से

बता दें, बिग बॉस में भी प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा के बीच नजदीकियां देखने को मिली थी. दोनों शो में अच्छे दोस्त थे. लेकिन तब प्रियांक दिव्या अग्रवाल संग रिश्ते में थे. शो के दौरान बेनाफ्शा और प्रियांक की इशारेबाजी सभी को समझ आती थी.

कोरोना का कहर: बेहद एक्टर शिविन नारंग का कॉम्पलेक्स सील, पुलिस का सख्त पहरा

बिग बॉस में बेनाफ्शा और प्रियांक की दोस्ती को लोगों ने काफी पंसद किया था. बिग बॉस हाउस में बेनाफ्शा का सफर प्रियांक से जल्दी खत्म हो गया था. दोनों ही इन दिनों एक-दूजे के प्यार में हैं और जिंदगी के इन खूबसूरत लम्हों को एंजॉय कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement