Advertisement

लॉन्चिंग से पहले आयुष को सलमान ने दी 4 साल की कड़ी ट्रेनिंग

कुछ ही देर में रिलीज होने जा रहा है सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्रि‍ का ट्रेलर. जानें आयुष शर्मा ने बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर क्या कहा....

 सलमान खान और आयुष शर्मा सलमान खान और आयुष शर्मा
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

न्यूकमर एक्टर आयुष शर्मा इससे इंकार नहीं करते कि सुपरस्टार सलमान खान का रिश्तेदार होने के कारण बॉलीवुड में उन्हें फिल्म मिली है लेकिन उनका कहना है कि उनका मकसद खुद को बेहतर अभिनेता के तौर पर साबित करना है.

लवरात्र‍ि प्रोड्यूस करने से पहले सलमान ने जीजा को दी थी ये नसीहत

सलमान खान की बहन अर्पिता से 2014 में शादी करने वाले आयुष रोमांटिक फिल्म 'लवरात्रि' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज होगा. बॉलीवुड में अपने जीजा आयुष को लॉन्च करने के लिए सलमान खान का अहम रोल रहा है.

Advertisement

आयुष ने आईएएनएस से हुई बातचीत में बताया, 'मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे सही दिशा में ले जाने के लिए वे (सलमान) हैं.'

आगरा में फिल्म लवरात्रि का हिन्दू संगठन ने किया विरोध, सलमान को पीटने की धमकी

उन्होंने कहा, 'वे मुझे अच्छे से गाइड करते हैं. उन्होंने मुझे बताया कि यह तुम्हारे ऑडीशंस की संख्या के बारे में नहीं है, बल्कि इस बारे में हैं कि ऑडीशन कब दिया है और कितना अच्छा दिया है. मैंने सलमान भाई से चार साल ट्रेनिंग ली है, वे मुझसे खास तरह से कहते थे कि, 'देखो, मैं तुम्हारी बॉलीवुड में एंट्री करा सकता हूं, लेकिन डरता हूं कि जब तुम कैमरे के सामने जाओगे तो वहां सिर्फ तुम्हें ही काम करना है. उसमें मैं कुछ नहीं कर सकता.'

आयुष ने आगे कहा, 'सलमान ने मुझे बताया, 'याद रखो, एक कलाकार की प्रसिद्धि बहुत अच्छी होती है, लेकिन जब आपकी फिल्म अच्छा काम नहीं करती है तो अच्छा नहीं होता क्योंकि आपको लेकर बहुत बातें होने लगेंगी कि फिल्म नहीं चली और इसका एक्टा अच्छा कलाकार नहीं है.' उन्होंने मुझे मेरी पहली फिल्म में अपना 100 फीसदी देने के लिए बहुत प्रेरित किया.' आयुष ने सलमान को बहुत ज्यादा हेल्फफुल, सुलझा हुआ और सख्त ट्रेनर बताया.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में मंडी के रहने वाले आयुष ने कहा, 'सबको लगता है कि सिर्फ अच्छा चेहरा, अच्छा शरीर, कैमरे के सामने खड़े होने और अपने डायलॉग याद रखने से ही एक्टर बना जा सकता है. लेकिन मैं जब सेट पर आया तो मुझे इसके पीछे की कठोर मेहनत का एहसास हुआ. मुझे समझ आ गया कि मैं इसके लिए तैयार नहीं था.'

गुजरात के बैकड्रॉप पर बेस्ड फिल्म 'लवरात्रि' में उनके अलावा वरीना हुसैन भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक अभिराज मीनावाला पहली बार निर्देशन कर रहे हैं.कुछ ही देर में इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी होने जा रहा है जिसके लिए आयुष काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement