
राजस्थान के अलवर जिले में एक प्रेमी युगल ने सिलीसेढ झील में कूदकर आत्महत्या कर ली. युवती के परिजन युवक के पीछे पड़े थे. उन्होंने युवक के खिलाफ पुलिस को झूठी शिकायत भी दर्ज कराई थी.
मामला अलवर के सदर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय मेघा शर्मा नामक युवती अपने घर से अचानक कहीं चली गई थी. तभी से घरवाले और पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे. इसी दौरान युवती के घरवालों ने एक युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
शुक्रवार को मेघा शर्मा और 22 वर्षीय विवेक व्यास के शव सिलीसेढ झील में तैरते मिले. दरअसल दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे. लेकिन युवती के परिजन इस बात से खफा होकर युवक के पीछे पड़ गए थे. इसी बात से डरकर दोनों घर से भाग गए थे.
मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल से भी तफ्तीश कर रही है. इस संबंध में युवती के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
परवेज़ सागर / BHASHA