राजस्थानः प्रेमी युगल ने झील में कूद कर की आत्महत्या

राजस्थान के अलवर जिले में एक प्रेमी युगल ने सिलीसेढ झील में कूदकर आत्महत्या कर ली. युवती के परिजन युवक के पीछे पड़े थे. उन्होंने युवक के खिलाफ पुलिस को झूठी शिकायत भी दर्ज कराई थी.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • अलवर,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले में एक प्रेमी युगल ने सिलीसेढ झील में कूदकर आत्महत्या कर ली. युवती के परिजन युवक के पीछे पड़े थे. उन्होंने युवक के खिलाफ पुलिस को झूठी शिकायत भी दर्ज कराई थी.

मामला अलवर के सदर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय मेघा शर्मा नामक युवती अपने घर से अचानक कहीं चली गई थी. तभी से घरवाले और पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे. इसी दौरान युवती के घरवालों ने एक युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

Advertisement

शुक्रवार को मेघा शर्मा और 22 वर्षीय विवेक व्यास के शव सिलीसेढ झील में तैरते मिले. दरअसल दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे. लेकिन युवती के परिजन इस बात से खफा होकर युवक के पीछे पड़ गए थे. इसी बात से डरकर दोनों घर से भाग गए थे.

मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल से भी तफ्तीश कर रही है. इस संबंध में युवती के परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement