Advertisement

सैमसंग ने पेश किया सस्ता स्मार्टफोन Galaxy J1 Minilow end smartphone galaxy j1 mini spotted on samsung Philippines official website

सैमसंग फिलिपिंस की आधिकारिक वेबसाइट पर कंपनी के सस्ते स्मार्टफोन Galaxy J1 Mini को दर्ज किया गया है. ऐसा ही एक डिवाइस बंग्लादेश में लगभग 5,900 रुपये में बेचा जा रहा है.

Galaxy J1 Mini Galaxy J1 Mini
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

सैमसंग ने फिलिपिंस में बजट डिवाइस Galaxy J1 Mini पेश किया है. इसी स्मार्टफोन को बंग्लादेश में J1 Nxt के नाम से लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत $88 (लगभग 5,900 रुपये) रखी गई थी. पिछले महीने रिपोर्ट आई थी कि इसे दूसरे मुल्कों में भी लॉन्च किया जाएगा.

सैमसंग की फिलिपिंस वेबसाइट पर Galaxy J1 Mini  को दर्ज किया गया है. हालांकि इसके लॉन्च की तारीख और कीमत का खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है. उम्मीद है अगले कुछ दिनों में इसे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इसे भारत में लॉन्च करेगी या नहीं इसकी जानकारी नहीं है.

Advertisement

इस 4 इंच टीएफटी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में 1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेर के साथ 0.75GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8जीबी की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक किया जा सकता है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी के लिए VGA कैमरा दिया गया है. कैमरे में एलईडी फ्लैश नहीं है और इसकी बैट्री 1,500mAh की है.

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर चलने वाले इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB 2.0, GPS, WiFi 802 और ब्लूटूथ 4.0 जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. अगर यह भारत में लॉन्च होता है तो यहां इसे Moto E से मुकाबला होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement