Advertisement

इस साल धनतेरस पर पांच सालों में सोना सबसे सस्ता, जयपुर में 25000 के नीचे

जयपुर में इस साल 24 कैरेट सोने का दाम 26000 प्रति दस ग्राम है जबकि  जेवराती सोना (22 कैरेट) जिसे आम लोग खरीदते हैं वो 24800 प्रति दस ग्राम है.

लव रघुवंशी
  • जयपुर,
  • 09 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

मंदी का असर इसबार धनतेरस पर साफ दिख रहा है. पिछले पांच सालों में सोना सबसे सस्ता हो गया है. हालांकि दुकानदारों को लगता है कि इसका असर लोगों पर हो रहा है और धीमा पड़ा मार्केट तेजी पकड़ रहा है. लोग धनतेरस पर सोने की खरीददारी शुभ मानते हैं इसलिए शगुन के तौर पर सोना जरुर खरीदते हैं.

जयपुर में इस साल 24 कैरेट सोने का दाम 26000 प्रति दस ग्राम है जबकि  जेवराती सोना (22 कैरेट) जिसे आम लोग खरीदते हैं वो 24800 प्रति दस ग्राम है. जबकि इसी साल 2014 में जेवराती सोना 26500 था जबकि 24 कैरेट की कीमत 27950 थी. इसी तरह से 2013 में 24 कैरेट की कीमत 31200 प्रति दस ग्राम थी तो जेवराती सोने की कीमत 29400 थी. 2012 में सोना सबसे मंहगा था जब 24 कैरेट की कीमत 31950 जबकि जेवराती सोने की कीमत 30300 थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement