Advertisement

इंसाफ दिलाने के लिए हम हर तरह के सवाल पूछेंगे: सुप्रीम कोर्ट

सुनवाई के दौरान मुंबई लॉयर्स एसोसिएशन के वकील दुष्यन्त दवे ने कोर्ट की ओर इशारा करते हुए कहा था कि जो भी दलील हम देते हैं, आप फौरन उसकी काट बता देते हैं. आप कह रहे हैं कि जज लोया की मौत की वजह इससे अलग भी कुछ हो सकती है. जबकि महाराष्ट्र सरकार के वकील से आपने ऐसा कोई सवाल नहीं किया.

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो- PTI) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो- PTI)
अजीत तिवारी/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

जज लोया की मौत के मामले में जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षकारों के बीच बहस छिड़ गई. तभी जस्टिस चंद्रचूड ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें क्या करना है, ये हमें पता है. किससे क्या पूछना है, ये हम जानते हैं. हमारी अंतरात्मा और हृदय साफ है.

दरसअल, सुनवाई के दौरान मुंबई लॉयर्स एसोसिएशन के वकील दुष्यन्त दवे ने कोर्ट की ओर इशारा करते हुए कहा था कि जो भी दलील हम देते हैं, आप फौरन उसकी काट बता देते हैं. आप कह रहे हैं कि जज लोया की मौत की वजह इससे अलग भी कुछ हो सकती है. जबकि महाराष्ट्र सरकार के वकील से आपने ऐसा कोई सवाल नहीं किया.

Advertisement

सुनवाई के दौरान एक बार फिर दुष्यन्त दवे और महाराष्ट्र सरकार के वकील मुकुल रोहतगी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. ये तब हुआ जब महाराष्ट्र पुलिस की गोपनीय जांच पर दवे ने सवाल उठाये थे. तब मुकुल रोहतगी ने कहा कि जजों के बयान, पुलिस की जांच और डॉक्टरी रिपोर्ट सब गलत हैं, केवल दुष्यन्त दवे सही हैं.

याचिकाकर्ता की ओर से प्रशांत भूषण ने जज लोया की ECG रिपोर्ट पर सवाल उठाए. भूषण ने दलील दी कि हमने और भी कई विशेषज्ञ डॉक्टरों की इस पर राय ली है. विशेषज्ञों ने बताया कि हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच रिपोर्ट के मुताबिक भी जज की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई है.

हिस्टोपैथोलॉजी के जरिए शरीर के विभिन्न अंगों के ऊतकों यानी टिशूज की जांच की जाती है. इसके जरिये मौत के समय उन अंगों पर पड़ने वाले असर से मौत की वजह पता चलती है कि दिल की धड़कन किसी और वजह से बंद हुई या हार्ट अटैक से.

Advertisement

भूषण ने ये भी कहा कि इस मामले में जानबूझकर एक अखबार में हार्ट अटैक की खबर को प्लांट कराई गई. अब सवाल ये उठता है कि आखिर खबर किसने प्लांट कराई. इसकी भी जांच होनी चाहिए. कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement