Advertisement

अब सीधे बैंक खाते में पाइए LPG सब्सिडी

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की 1 जनवरी यानी कि आज से शुरुआत हो रही है. देश भर में एलपीजी गैस की सब्सिडी अब सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होगी. योजना के मुताबिक सरकार बैंक खाते में 568 रुपये जमा करवा देगी साथ ही सिलेंडर की डिलीवरी मिलने के बाद उपभोक्ता के खाते में गैस पर मिलने वाली 304 रुपये की सब्सिडी भी बैंक खाते मे जमा हो जाएगी.

aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 01 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की 1 जनवरी, यानी आज से शुरुआत हो रही है. देश भर में एलपीजी गैस की सब्सिडी अब सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होगी. योजना के मुताबिक सरकार बैंक खाते में 568 रुपये जमा करवा देगी साथ ही सिलेंडर की डिलीवरी मिलने के बाद उपभोक्ता के खाते में गैस पर मिलने वाली 304 रुपये की सब्सिडी भी बैंक खाते मे जमा हो जाएगी.

Advertisement

इंडियन ऑयल ने नवंबर में इसकी घोषणा की थी. उन्होंने तब कहा था कि 01 जनवरी 2015 से पूरे भारत में सब्सिडाइज्ड एलपीजी गैस के उपभोक्तओं को गैस सिलेंडर बाजार मूल्य पर खरीदना होगा, जिसके लिए डीपीटीएल योजना के मुताबिक सब्सिडी की धनराशि सीधे बैंक खाते में दी जाएगी.

नई योजना के तहत आधार संख्या न होने पर भी उपभोक्ताओं को सब्सिडी की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी. उन्होंने बताया था कि जो रसोई गैस उपभोक्ता इस योजना में आधार संख्या देकर पहले जुड़े थे उनको 1 जनवरी 2015 से प्रभावी बाजार मूल्य पर सिलेंडर मिल जाएगा और सब्सिडी की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में दे दी जाएगी. उन उपभोक्ताओं को आगे कुछ भी करने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने बताया था कि जो एलपीजी उपभोक्ता 1 जनवरी 2015 या उससे पहले इस योजना में शामिल होते हैं उनको एक बार परमानेंट एडवांस की धनराशि सिलेंडर बुक करते ही मिल जाएगी, जो उपभोक्ता पहले से ही योजना में शामिल हुए थे और 435 रुपये एक परमानेंट एडवांस प्राप्त कर चुके हैं उन्हें अब कोई एडवांस धनराशि नहीं मिलेगी. फिलहाल परमानेंट एडवांस की धनराशि 568 रुपये थी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता 1 जनवरी 2015 तक इस योजना से जुड़ते हैं उन सभी को बाजार मूल्य पर रसोई गैस सिलेंडर मिलेगी. 1 जनवरी 2015 से 31 मार्च 2015 के बीच योजना में नहीं शामिल हुए एलपीजी उपभोक्ताओं को सब्सिडाइज्ड मूल्य पर सिलेंडर मिलता रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement