Advertisement

कानपुर गोलीकांड के बाद जागी पुलिस, बनाई यूपी के 33 टॉप मोस्ट अपराधियों की लिस्ट

योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने शनिवार को प्रदेश के 33 टॉप मोस्ट अपराधियों की लिस्ट बनाई है. इसमें मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, ब्रजेश सिंह जैसे अपराधियों का नाम है.

लिस्ट में अतीक अहमद का नाम (फाइल फोटो- PTI) लिस्ट में अतीक अहमद का नाम (फाइल फोटो- PTI)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 04 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

  • यूपी पुलिस की लिस्ट में अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी का नाम
  • मुख्तार अंसारी इस समय पंजाब के रोपड़ जेल में बंद
  • अतीक अहमद अहमदाबाद की जेल में है बंद

उत्तर प्रदेश के कानपुर गोलीकांड के बाद सूबे की पुलिस जाग गई है. योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने प्रदेश के 33 टॉप मोस्ट अपराधियों की लिस्ट बनाई है. इसमें मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, ब्रजेश सिंह जैसे अपराधियों का नाम है. इसके अलावा लिस्ट में सुंदर भाटी, अनिल दुजाना, अनिल भाटी, अमित कसाना, उमेश राय, बब्बू श्रीवास्तव जैसे अपराधियों का नाम है.

Advertisement

मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी इस समय पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है. प्रदेश के माफिया नेताओं में मुख्तार अंसारी का नाम पहले पायदान पर माना जाता है. 1988 में पहली बार हत्या के एक मामले में उसका नाम आया था. हालांकि पुलिस उसके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं जुटा पाई थी. लेकिन इस बात को लेकर वह चर्चाओं में आ गया था. 1995 में मुख्तार अंसारी ने राजनीति की मुख्यधारा में कदम रखा. 1996 में मुख्तार अंसारी पहली बार विधानसभा के लिए चुना गया.

ये भी पढ़ें- विकास दुबे को था एनकाउंटर में मारे जाने का डर, पुलिस दबिश की पहले से जानकारी

जुर्म की दुनिया में पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद का भी बड़ा नाम है. अतीक अहमद अहमदाबाद के एक जेल में बंद है. अतीक अहमद 2004 में समाजवादी पार्टी से सांसद था और उस पर 2005 में बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या का आरोप लगा था.

Advertisement

सीएम योगी की पुलिस ने ये अपराधियों की ये लिस्ट तब बनाई है जब कानपुर गोलीकांड को लेकर वह सवालों के घेरे में है. इस गोलीकांड के बाद चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी को सस्पेंड भी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कानपुर मुठभेड़ के बाद विकास दुबे पर एक्शन, JCB से गिराया गया घर

पुलिस से ही जुड़े कुछ अफसरों ने अपराधी विकास दुबे को पुलिस रेड की पूर्व सूचना दे दी थी. पुलिस की जांच में चौबेपुर के थानाध्यक्ष और कुछ दूसरे सिपाहियों का नाम आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement