Advertisement

लखनऊः आवारा सांड ने पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की जान ली

कहा जा रहा है कि लखनऊ में सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या काफी बढ़ गई है, जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
नंदलाल शर्मा/कुमार अभिषेक
  • नई दिल्ली ,
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. सड़क पर टहल रहे पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. बीबी सिंह की एक आवारा सांड ने जान ले ली. घायलावस्था में डिप्टी डायरेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डिप्टी डायरेक्टर की मौत हो गई.  

बता दें कि सांड के हमले में डिप्टी डायरेक्टर को काफी चोटें आई थीं. डिप्टी डायरेक्टर के घरवालों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कहा जा रहा है कि लखनऊ में सड़कों पर आवारा पशुओं की संख्या काफी बढ़ गई है, जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं.

Advertisement

लोगों का कहना है कि सड़कों पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या के लिए नगर निगम की लापरवाही भी जिम्मेदार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement