
लखनऊ के लक्ष्य शर्मा ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से 2 करोड़ का स्कॉलशिप प्राइज जीता है. ये राशि उन्हें इंजीनियरिंग इन कंप्यूटर साइंस एंड फिजिक्स की पढ़ाई के लिए मिलेगी.
मिसाल: भारतीय मूल के जसवीर सिंह को Order of the British Empire सम्मान
दुनिया की टॉप 8 यूनिवर्सिटीज में से एक, यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से स्कॉलरशिप पाकर लक्ष्य फूल नहीं समा रहे हैं. देश के हजारों छात्रों की तरह कभी शर्मा भी IIT में पढ़ाई करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने कोटा के एक इंस्टीट्यूट में एडमिशन भी लिया. पर कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना लक्ष्य बदल दिया. फिर वे इस स्कॉलरशिप की तैयारी करने लगे.
इसके लिए उन्हें संजीव पांडे का मार्गदर्शन मिलने लगा. गोमती नगर के सिटी मांटेसरी स्कूल से पढ़े शर्मा कहते हैं कि उन्होंने 10वीं क्लास से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी थी.
13 साल के बच्चे ने बनाया सोलर बाइक, रातों रात हो गया फेमस
इनसे मिली मदद
शर्मा ने कहा कि JEE की तैयारी, अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, इंटरनेशनल ओलंपियाड जैसे इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड 2015, इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑन एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स से मुझे मदद मिली.
ये हैं हॉबीज
शर्मा को टेलीस्कोप से अंतरिक्ष देखना, सिंथेसाइजर बजाना और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेना पसंद है.