Advertisement

जानिए, कैसा होगा लखनऊ में देश का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो

डिफेंस एक्सपो में सुखोई और तेजस का रोमांच आकाश में दिखेगा तो वहीं डिफेंस एक्सपो में MIG-21 बायसन लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा क्योंकि यही MIG-21 बायसन है जिससे अभिनंदन ने पाकिस्तान में F-16 को मार गिराया था.

7 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर के लिए यह 20 एमओयू साइन होंगे 7 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर के लिए यह 20 एमओयू साइन होंगे
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

  • 40 देशों के रक्षा मंत्री राजदूत और कई राष्ट्रों के प्रमुख होंगे शामिल
  • थल सेना, वायु सेना और नेवी सेना अपने पराक्रम का करेंगी प्रदर्शन

5 फरवरी से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश का अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पांच फरवरी को रक्षा प्रदर्शनी (डिफेंस एक्सपो) का उद्घाटन करेंगे. साथ ही करीब 3 घंटे तक इस डिफेंस एक्सपो को भी देखेंगे.

Advertisement

डिफेंस एक्सपो में क्या है खास?

रक्षा मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार ने मिलकर इस डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया है जिसमें दुनिया भर के देश शिरकत करने जा रहे हैं. यह इस लिहाज से भी बड़ा होने जा रहा है कि करीब 40 देशों के रक्षा मंत्री राजदूत और कई राष्ट्रों के प्रमुख भी इस डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 दिनों तक लखनऊ में ही रहेंगे और इस डिफेंस एक्सपो में अपना पूरा वक्त देंगे. डिफेंस एक्सपो में थल सेना, वायु सेना और नेवी सेना अपने-अपने पराक्रम का प्रदर्शन करेंगी. जानकारी के अनुसार सुखोई और तेजस का रोमांच आकाश में दिखेगा तो वहीं डिफेंस एक्सपो में MIG-21 बायसन लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा क्योंकि यही MIG-21 बायसन है जिससे अभिनंदन ने पाकिस्तान में F-16 को मार गिराया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-लखनऊ में होगा डिफेंस एक्सपो-2020, 5 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

लखनऊ का वृंदावन इलाका और गोमती रिवर फ्रंट दोनों इस डिफेंस एक्सपो के लिए तैयार किए गए है. योगी सरकार इस डिफेंस एक्सपो के माध्यम से अपने डिफेंस कॉरिडोर को इन्वेस्टमेंट का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनाना चाहती है तो वहीं अब तक देश-विदेश की कंपनियों से 20 एमओयू (Memorandum of Understanding)पर हस्ताक्षर करने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है.

7 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर के लिए यह 20 एमओयू साइन होंगे जो रक्षा उत्पाद बनाने वाले कंपनियों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार करार करेगी. इन कंपनियो को आगरा से लेकर झांसी तक के बीच में जमीन दी जाएगी और यहां डिफेंस के बड़े कारखाने लगाए जाऐंगे.

8000 फुट की ऊंचाई से पैराट्रूपर्स के करतब

इन दिनों लखनऊ वासियों के लिए आसमान, जमीन और गोमती के पानी में एक साथ रोमांच देखने को मिल रहा है. 5 तारीख से शुरू हो रहे इस डिफेंस एक्सपो के रिहर्सल में 8000 फुट की ऊंचाई से पैराट्रूपर्स अपना शौर्य दिखा रहे हैं, तो एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान होने वाले लाइव ऑपरेशन भी दिखाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लखनऊ में 5 फरवरी को 11वें डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे PM नरेंद्र मोदी

Advertisement

डिफेंस एक्सपो में एक तरफ डिफेंस एक्सपो में वायु सेना के करतब का रोमांच होगा, नेवी के शौर्य का प्रदर्शन होगा, थल सेना के टैंकों के युद्धाभ्यास को भी लोग देख सकेंगे. वहीं दूसरी तरफ बड़े-बड़े स्टॉल लगाए जा रहे हैं कहीं डीआरडीओ के स्टॉल में अर्जुन टैंक लगा है तो कहीं टी 2010 का प्रदर्शन है. साथ ही MIG-21 बायसन लोगों के सामने होगा. स्पेस में हमला करने वाले शक्ति मिसाइल, आकाश मिसाइल का प्रदर्शन होगा.

डिफेंस एक्सपो के औपचारिक उद्घाटन के पहले सोमवार को उद्योग मंत्री सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो के लिए तैयार है. सतीश महाना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर के लिए कई कंपनियों ने अपनी रुचि जताई है जिस पर 7 तारीख को 20 एमओयू साइन होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement