Advertisement

10 Q&A में जानें UP-MP में ISIS के खिलाफ ऑपरेशन की पूरी कहानी

जिसके तार मध्य प्रदेश में मंगलवार को हुए ट्रेन धमाके से भी जुड़े और सीरिया तक इस आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ. तब जाकर लोगों को पता चला कि देश कितने बड़े आतंकी साजिश से बचा लिया गया है. 10 सवालों में जानें इस पूरे नेटवर्क के खुलासे की पूरी कहानी...

लखनऊ में मुठभेड़ की पूरी कहानी लखनऊ में मुठभेड़ की पूरी कहानी
संदीप कुमार सिंह
  • लखनऊ,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

यूपी के चुनावी शोर के बीच सोमवार शाम को अचानक लखनऊ में आतंकवादियों से मुठभेड़ की खबर सुर्खियों में आ गई. करीब 11 घंटे तक चली मुठभेड़ में ISIS का आंतकी सैफुल्ला मारा गया और इसी के साथ देश में आतंकी हमले के लिए बने ISIS के एक बड़े मॉड्यूल का खुलासा हुआ. जिसके तार मध्य प्रदेश में मंगलवार को हुए ट्रेन धमाके से भी जुड़े और सीरिया तक इस आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ. तब जाकर लोगों को पता चला कि देश कितने बड़े आतंकी साजिश से बचा लिया गया है. 10 सवालों में जानें इस पूरे नेटवर्क के खुलासे की पूरी कहानी...

Advertisement

1. कैसे हुआ ISIS के नेटवर्क का खुलासा?
चार राज्यों- तेलंगाना, केरल, यूपी और एमपी की पुलिस ने मिलकर देश में आईएसआईएस के इस बड़े मॉड्यूल का खुलासा किया. सबसे पहले केरल की पुलिस अपने यहां युवाओं के आईएसआईएस में जाने के मामले की जांच कर रही थी. ये तार तेलंगाना से जुड़ा और फिर यूपी और एमपी से. तेलंगाना पुलिस ने यूपी और एमपी पुलिस को वहां सक्रिय ISIS के खुरसान मॉड्यूल के बारे में जानकारी दी. और तब जाकर लखनऊ में छापा मारा गया और मुठभेड़ में सैफुल्ला को एटीएस ने मार गिराया.

2. ऑनलाइन गतिविधियों से पकड़े गए?
केरल और तेलंगाना की पुलिस ISIS के इस मॉड्यूल की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. इस दौरान पता चला कि ऑनलाइन इसकी लिंक यूपी और मध्य प्रदेश से जुड़ रहा था. शाजापुर ब्लास्ट से पहले बम रखकर इन आतंकियों ने सीरिया में बैठे अपने आकाओं को तस्वीरें भी भेजी थीं. ऑनलाइन गतिविधियों को ट्रैक कर इनकी लोकेशन का पता लगाया गया.

Advertisement

3. इंटरनेट से दी गई थी धमाके की ट्रेनिंग
सीरिया में बैठे आतंकियों ने भारतीय मॉड्यूल को इंटरनेट के जरिए बम बनाने और धमाका करने की ट्रेनिंग दी थी. इन्होंने मोबाइल से कोशिश भी की लेकिन धमाका सफल नहीं रहा. लखनऊ में मारे गए आतंकी सैफुल्ला के ठिकाने से बम बनाने के तरीकों से जुड़ी सूचना और रेल नेटवर्क का नक्शा भी मिला.

4. एमपी ट्रेन ब्लास्ट से क्या है लिंक?
मध्य प्रदेश के शाजापुर में मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन में धमाका हुआ. इसमें 10 लोग घायल हुए. जब इसकी जांच में एजेंसियां जुटीं तो पता चला कि ये आईएसआईएस की ओर से बड़े हमले के लिए एक ट्रायल था. इस मामले की जांच के दौरान तीन आतंकी पकड़े गए और उनसे पूछताछ के आधार पर यूपी में कई जगह छापेमारी की गई. कानपुर और इटावा से एक-एक आतंकी पकड़े गए और लखनऊ में सैफुल्ला के ठिकाने पर टीएस ने दबिश दी. 11 घंटे तक चली मुठभेड़ में ISIS आतंकी सैफुल्ला मारा गया.

5. तेलंगाना पुलिस ने कैसे तोड़ी ISIS की कमर?
भारत में ISIS नेटवर्क के खतरनाक मंसूबों को तबाह करने में सबसे बड़ा रोल रहा है तेलंगाना पुलिस का. तेलंगाना पुलिस साल 2011 से आतंकियों के इस नेटवर्क की गतिविधियों पर नजर रख रही थी और अन्य राज्यों की पुलिस के साथ लगातार सूचना शेयर हो रही थी. 2015 में कोलकाता से तेलंगाना पुलिस ने 6 लड़कों को पकड़ा था जो बांग्लादेश के जरिए सीरिया जाने की फिराक में थे.

Advertisement

6. 2016 में मारे गए थे छापे?
2016 में NIA की मदद से देशभर में ISIS के स्लीपर सेल पर छापे मारे गए थे और बंगलुरु, हैदराबाद और मेरठ समेत कई शहरों से 18 संदिग्धों को उठाया गया था. जून 2016 में हैदराबाद से भारत का ISIS चीफ और 6 अन्य संदिग्ध पकड़े गए. हालांकि, बाद में खुरासान नेटवर्क ने इनका काम संभाल लिया. जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है. इसे आतंकियों के खिलाफ एजेंसियों की बड़ी कामयाबी कही जा सकती है.

7. यूपी में नहीं मध्य प्रदेश में क्यों किया हमला?
ISIS का ये मॉड्यूल उत्तर प्रदेश में हमले की फिराक में था लेकिन चुनाव के कारण कड़ी सुरक्षा के चलते इन लोगों ने मध्य प्रदेश में ट्रेन में धमाके की योजना बनाई और इसे ट्रायल के रूप में रखा. इसी कड़ी में मंगलवार को इन्होंने उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में बम रखा. धमाके में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.

8. क्यों विफल रहा ट्रेन में धमाका
आईएसआईएस के तीन आतंकी मध्य प्रदेश में ट्रेन धमाके को अंजाम देने के लिए लखनऊ से ट्रेन पकड़कर गए और पैसेंजर ट्रेन में बम रखा. बम रखने की फोटो इन्होंने सीरिया अपने आकाओं को भेजी. इसके बाद मोबाइल से इन्होंने आईईडी धमाका करने की कोशिश की लेकिन ये धमाका कामयाब नहीं रहा और लोगों की जान बच गई. ये आतंकी ट्रेन से कूदकर भाग गए लेकिन इन्हें पकड़ लिया गया. इनसे पूछताछ में इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ.

Advertisement

9. किनकी हुई गिरफ्तारियां?
इस सूचना के आधार पर मध्य प्रदेश पुलिस ने आतिश मुजफ्फर उर्फ अल कासिम, मोहम्मद दानिश उर्फ जफर को कानपुर से गिरफ्तार किया. होशंगाबाद के पिपरिया से सैय्यद मीर हुसैन उर्फ हमजा को गिरफ्तार किया गया. उनसे हुई पूछताछ के आधार पर यूपी पुलिस ने मोहम्मद फैसल खान और मोहम्मद इमरान को कानपुर से गिरफ्तार किया. उनके पास से ISIS से जुड़े वीडियो और साहित्य बदामद हुआ है. इटावा से फकरे आलम उर्फ रिशु को गिरफ्तार किया गया.

10. क्या है ISIS का खुरसान मॉड्यूल?
इस मॉड्यूल में ISIS के खुरसान मॉड्यूल का हाथ माना जा रहा है. तहरीक ए तालिबान के बड़े हिस्से ने मिलकर इस समूह का गठन किया है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में ये सक्रिय है. बगदाद के साथ-साथ बांग्लादेश में भी ये समूह आतंकियों को रिक्रूट करता है. भारत में आईएसआईएस से जुड़े आतंकी बांग्लादेश जाकर इस समूह से जुड़ते हैं या फिर ये आतंकी ऑनलाइन इन्हें ट्रेनिंग देकर भारत में हमलों की साजिश करते हैं.

 

ये भी पढ़ें -

यूपी में पैठ जमा रहे थे ISIS के आतंकी, बाहर से इनपुट मिलने पर हरकत में आई ATS

भोपाल ट्रेन ब्लास्ट में शामिल है लखनऊ में घिरा संदिग्ध, 4 साथी हो चुके हैं अरेस्ट

Advertisement

लखनऊ में ISIS आतंकी का एनकाउंटर...देखें PHOTOS


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement